धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे पहले ही प्रदूषण का स्तर डेंजर है। वहीं एक बार फिर औद्योगिक कस्बे के गरीब नगर में डंपिंग यार्ड में आग गई। सबसे अहम बात यह कि आग तेजी से फैल गई तथा धुआं की धुआं हो गया। इससे पहले भी भी नंबवर माह मे दो बार कूडे मे आग लगाई जा चुकी है।
बता दे कि औद्योगिक कस्बे में कूडा एकत्रित करने के लिए गौशाला के पास डपिंग यार्ड बनाया हुआ है। रोजाना धारूहेडा से निकलने वाले कूडे को ट्रेक्टरो से यहां पर डाला जाता है।
Hero के इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर पर चल रहा बंपर ऑफर, फीचर्स की भरमार, जानें कीमत
नंवबर माह मे पहले भी दो बार पर कूडेंं में आग लग गई थी, वहीं एक बार फिर शनिवार को कूडे में भयंकर आग लग गई। वहां पर रहे लोगो ने दमकल विभाग धारूहेडा को सूचना दी। समाचार लिखे जाने तक फायर बिग्रेड नहीं पहुंची थी।
गोशाला हुई धुआ धुआ: कूडे में लगी भयकर आग से धुआ ही धुआ हो गया है। हवा के चलते सारा धुआ गौशाला मे पहुंच रहा है। धुए से गोवंशो को भारी परेशानी हो रही है।