Rewari News: रेवाड़ी में युवक की हत्या, कमरे में मिला अधजला शव

रेवाड़ी: बावल के गाँव टांकड़ी के पहाड़ों में बने एक कमरे में शुक्रवार को एक शख्स का अध जला शव मिला है। पुलिस के अनुसार जिसके सिर में चोट मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है. मौके पर पहुँची बावल थाना पुलिस शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

ग्राम दर्शन पोर्टल: मांग, शिकायत व सुझाव देने का एक सुविधाजनक एवं सरल माध्यम

बावल पुलिस को सुचना मिली थी की गाँव टांकड़ी के पहाड़ में बने एक कोठड़े में एक अज्ञात व्यक्ति का अध जला शव पड़ा हुआ है। जिसके सिर में गहरा चोट के घाव है तथा डेड बोडी के निकट खून बिखरा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके की झानबीन की और लोगों से पूछताछ भी की गई. लेकिन ना अभी तक शव की शिनाख्त हो पाई है और ना ही कोई साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे है।

मची अफरा तफरी: पुलिस के अनुसार प्राथमिक जाँच में ये सामने जरुर आया है कि पत्थर से सिर पर वार करके, सिरे को कुचल कर हत्या को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद सबूतों को मिटाने के लिए शव को जलाने की प्रयास किया गया है। पुलिस का कहना है कि अभी शव की शिनाख्त के लिए प्रयास किया जा रहा है ताकि इस गुत्थी को सुलझाया जा सकेगा.

 

Rewari news

रेवाड़ी न्यूज