सौन्दर्यकरण को लेकर बैठक: विधायक ने कहा कि -लापरवाही बर्दास्त नहीं

भिवाड़ी: भिवाडी नगर परिषद में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए भिवाड़ी के बीड़ा सभागार में विधायक संदीप यादव व बीड़ा सीओ रोहिताश तोमर ने भिवाड़ी के सभी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया। विधायक सभी पदाधिकारीयों को मिलझुल कर काम करने की हिदायत दी साथ ही कहा कि अगर किसी काम को लेकर कोई लापरवाही बरती तो वर्दास्त नहीं होगी।

मांगो को लेकर आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का धरना जारी, कहा, मर जाएंगे , लेकिन झुकेंगे नहीं

समस्याओं को लेकर हुआ मथंन:
इस दौरान क्रेडाई, आरडब्लूए, बिल्डर्स, शिक्षा, सड़क, भिवाड़ी में गन्दे पानी की निकासी, साफसफाई, आवासीय सोसाइटियों में व्याप्त अव्यवस्था, सीपीटी प्लांट व भिवाड़ी में व्याप्त क्राइम सहित अनेक गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए गहनता से विचार विमर्श किया गया।

Republice day: धारूहेडा में हर्षोल्लास ने मनाया गणतंत्र दिवस

लापरवाही बरदास्त नही: विधायक
विधायक संदीप यादव ने सभी पदाधिकारीयों को सामंजस्य बैठाकर काम करने की हिदायत दी साथ ही कहा कि मैं गलत काम नही करने दूंगा और यहां का प्रशासन भी कोई गलत काम नहीं करेगा। अगर किसी काम लेकर कोई लापरवाही बरती तो वर्दास्त नहीं होगी।

73वां गणतंत्र दिवस समारोह : राव तुलाराम जैसी महान शख्सियत हमारे लिए प्रेरणास्रोत : कमलेश ढांडा

यह रहे मौजूद:
बैठक में विधायक संदीप यादव, बीड़ा सीओ रोहिताश तोमर, एसडीएम महेन्द्र यादव, नगर परिषद चेयरमैन शीशराम तंवर, उपसभापति बलजीत दायमा, पार्षद प्रीतम दायमा, बीडीआई से सुमित बैरी, रीको आरएम के.के कोठारी, पुलिस जिला भिवाड़ी के अडिशनल एसपी अरुण माच्या, फूलभाग थानाधिकारी जितेन्द्र सोलंकी सहित अनेक विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।