यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश

नरसिंहपुर व आशौदा में बेचते थे चोरी किया हुआ तेल, दोबारा लिया चार दिन रिमांड
धारूहेडा : सुनील चौहान। सीआईए धारूहेड़ा ने पाइप लाइनों में सेंध लगाकर तेल चोरी करने वाले 9 बदमाशो को तीन दिन रिमांड के बाद मंगलवार को अदालत मे पेश कर दोबारा से चार दिन रिमांड पर लिया है। तेल चोर गिरोह के तार यूपी से भी जूडे हुए है। टीम ने मंगलवार को यूपी में कई ठिकानो पर दबीश दी। आरोपित चोरी किए तेल को नरसिंहपुर व आशौदा मे खपाते थे।
नौ बदमाश गिरफत में : अपराध अनुसंधान शाखा (सीआइए) धारूहेड़ा ने तेल चोरी करने गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है। सभी को तीन दिन के लिए रिमांड पर लिया हुआ है। इस गिरोह से जुडे अभी कई और आरोपित फरार है। गिरोह का असली खिलाडी दिनेश राठी व सुनील की गिरफतारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा। बदमाशों के पकडने की सूचना मिलने के चलते असली खिलाडी भूमिगत हो गए है। ऐसे में दोनो खिलाडियो का पकडना पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है।
नरसिंहपुर व आसौदा तेल खपाने का ठिकाना: गिरोह तेल चोरी करने के बाद इसे बहादुरगढ़ के आसौदा व नरसिंहपुर में खपाता है। सीआईए की टीम ने सोमवार का नरसिंहपुर में रेड की और इस मामले में अहम सुबूत जुटाए हैं। नरसिंहपुर व आसोदा में तेल खरीदने वाले आरोपित फिलहाल फरार है। उनको दबोचने के लिए दबीश दी जा रही है। आरोपितो के तार यूपी से भी जूडे हुए है।
दोबारा लिया गया रिमांड पर: नौ आरोपितो को तीन दिन रिमांड पर लिया गया था। अभी पूरी जानकारी नही मिल पाई है। आरोपितो के बाद यूपी से भी जुडे हुए है। मंगलवार को आरोपितो को अदालत में पेश कर दोबारा से चार दिन रिमांड पर लिया गया है। यूपी मे दबीश दी गई है।
अजय कुमार, सीआइए प्रभारी धारूहेडा