रेवाडी: जिला पुलिस ने शनिवार की रात स्मैक बेचने और खरीदने के लिए आए 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से अलग-अलग मात्रा में स्मैक भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी राजेश कुमार के निर्देश पर शहर सहित जिला में नशा की बिक्री में संलिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शहर थाना की गोकलगेट चौकी पुलिस ने मोहल्ला संघी का बास से एक युवक को स्मैक बेचते हुए गिरफ्तार किया है।
Sports news Rewari: प्रतियोगिताओ से निखरती है प्रतिभाए: अनिल यादव
पुलिस ने स्मैक खरीद रहे दो युवकों को भी मौके पर ही काबू कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहल्ला संघी का बास निवासी विशाल उर्फ कालू, गांव बालावास जाट निवासी कमलजीत एवं सती कालोनी निवासी सत्यवीर उर्फ कालू के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि ट्रामा सेंटर के सामने संघी का बास मोहल्ला विशाल उर्फ धर्म उर्फ कालू नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है।
Rewari News: भारत विकास परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की से ओर रक्तदान शिविर आयोजित
उसके पास दो युवक स्मैक खरीदने के लिए गए हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पद दबिश दी। पुलिस को देख कर संघी का बास में खड़े तीन युवकों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन तीनों को काबू कर लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने कमलजीत से 5 पाउच, सत्यवीर उर्फ कालू की तलाशी से 1 पाउच और विशाल उर्फ कालू से 3 पाउच स्मैक बरामद हो गई। तीनों आरोपियों से पुलिस ने कुल 86 मिलीग्राम स्मैक बरामद करने के बाद उन पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।














