मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर धारूहेडा में निकाली तिरंगा यात्रा

On: January 23, 2022 10:23 AM
Follow Us:

धारूहेडा: कस्बे में रविवार को सुभाष चन्द्र बोस जयंती धूमधाम से मनाई गई।

हिंदु युवा वाहिनी व भाजपा की ओर से बेंड बाजे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को किसान मार्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रामपाल यादव ने रवाना किया।

bjp 2

इस मौके पर ​युवा वाहिनी के अध्यक्ष लालाराम राजपूत, राजेश सैनी, देवराज, सत्यसैनी, नरेंद्र, दलीचंद, अनिल कुमार, सत्यनारायण, सुनील, मंदीप आदि मौजूद रहे।

puravchal dhr

पूर्वाचंल प्रकोष्ठ : लोहारो की ढाणी बोस की जयंती बनाई। इस मौके पर जिला संयोजक हरिमूरत, कृष्णकांत पाण्डेय , दीपक तिवाडी, दीपांशु तिवारी सियाकांंत, किशोर सिंह, शेषनाथ यादव, वीरेन्द्र मिश्र शैलेश, पाण्डेय, वीरेन्द्र, मिश्र शैलेश, य नागेन्द्र कुमार, कपिल सिंह , सचिन सिंह, अजय दुबे, आशुतोष झा, हरिनारायण प्रजापत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Rewari News: SVM स्कूल का वा​र्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया

boss 2

खलियावास: कस्बे के गांव खलियावास बोस की जयंती बनाई। इस मौके पर पूर्व सैनिक बनवारी लाल ने झंडा फहराया। बच्चो की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस मौके पर रामबीर, मोतीलाल, लल्लूराम, दुलीचंद, नरेश, दिनेश, रमेश, महेश, विजयपाल, रोहित शर्मा व सतबीर आदि मौजूद रहे।

khaliyawas
धारूहेडा: बोस की जंयती पर नमन करते भाजपाई व हिंदु युवा वाहिनी के सदस्य

 

rakesh

शहीद भगत सिंह यादगार कमेटी: 125 वीं जयंती पर वर्ष भर विशेष अभियान चलाकर उनके विचार व संघर्षों को आम जनता के बीच ले जायेगी। इस अवसर पर अजय जांगड़ा उपचेयरमैन, रमेशचंद्र एडवोकेट, राकेश सैनी,रामपाल यादव, त्रिलोक चंद धारीवाल पार्षद,डी के शर्मा पार्षद,यश सैनी कराटे कोच, हरिनारायण प्रजापत,डी के बंसल, तेजवीर सिंह, राजेंद्र अग्रवाल,जगराम चौधरी,मुंशीलाल यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें  Cyber awareness program at School: साईबर क्राइम टीम ने सीआर इंटरनेशनल में किया साईबर चौपाल का आयोजन

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now