रेवाडी: स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने गांव रतनथल में एक महिला को अवैध रूप से गर्भपात करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के साथ ही एमटीपी किट उपलब्ध कराने वाले मेडिकल स्टोर संचालक को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला की पहचान गांव बहरामपुर निवासी रुकेश व मेडिकल स्टोर संचालक विपिन के रूप में हुई है।
Rewari News: 25 जनवरी को मनाया जाएगा 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस : डीसी
स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली कि गांव बहरामपुर निवासी एक महिला अवैध रूप से गर्भपात का कार्य करती है। उप सिविल सर्जन एवं पीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. विशाल राव, उप सिविल सर्जन डा. रजनी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रतनथल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाहड़ की चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रीति यादव, हेड कांस्टेबल रणबीर व सिपाही अर्चना की टीम गठित की गई और एक डिकाय मरीज तैयार की गई। डिकाय मरीज ने गांव बहरामपुर निवासी महिला रुकेश से संपर्क किया। महिला ने डिकाय मरीज को पहल गांव गुडियानी उसके बाद अपने गांव बहरामपुर बुलाया।
Rewari news: बैंकों व एटीएम पर गार्ड नहीं तो बैंक अधिकारियों पर गिरेगी गाज
बहरामपुर से महिला डिकाय मरीज को गांव रतनथल स्थित एक घर में लेकर गई और गर्भपात के लिए तीन हजार रुपये मांगे। लेकिन बाद में एक हजार रुपये में ही गर्भपात की दवा देने के लिए हां की। महिला ने एक हजार रुपये लेकर डिकाय मरीज को खुली हुई छह गोलियां दे दी। डिकाय मरीज की तरफ से इशारा मिलते ही पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला को वहीं काबू कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह गर्भपात कराने वाली दवा गुरावाड़ा स्थित एक मेडिकल स्टोर से लेकर आती है।
Rewari News: कुपोषण मुक्त अभियान के तहत अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला से और भी कई प्रकार की दवाइयां बरामद की है। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस ने महिला को गुरावड़ा स्थित मेडिकल स्टोर पर एमटीपी किट खरीदने के लिए भेजा। मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा महिला को एमटीपी किट देते ही पुलिस व विभाग की टीम ने छापेमारी कर दी। पुलिस ने महिला रुकेश व मेडिकल स्टोर संचालक विपिन के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
















