Haryana News : नायब तहसीलदार ने इंतकाल चढ़ाने के लिए मांगे 1 लाख, कहा- DC को भी देने पड़ते हैं..

हरियाणा:  भले ही भाजपा रिश्चत खोरो पर लगाम कसने के दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत यही है कि पटवारी, गिरदावर, रजिस्ट्री क्लर्क के साथ तहसीलदार इंतकाल व रजिस्ट्री के नाम पर जनता को खूब लूट रहे है। कई बार शिकायते हुई है, लेकिन कुछ दिन बाद मामले को दबा दिया जाता है। अभी हाल मे एक ओर मामला सामने आया है। फतेहाबाद के रतिया में जमीन रजिस्ट्री धांधली को लेकर सीएम विंडो पर दी गई शिकायत में उस पर महिला के नाम प्रॉपर्टी के इंतकाल के लिए 1 लाख रुपए मांगने का आरोप लगा है। खास बात है कि इसमें लिखा गया है कि तहसीलदार ने रुपए मांगते हुए कहा कि रिश्वत के रुपए डीसी को भी देने पड़ते हैं। इस शिकायत पर अधिकारी कार्रवाई को बच रहे हैं।
Rewari news: 23 जनवरी को एक साथ पूरा हरियाणा बोलेगा जय हिंद बोस: डा. राकेश
भूना के वार्ड 9 निवासी राजेश ने दिसंबर 2021 में सीएम विंडो पर शिकायत देकर बताया कि 7 जुलाई 2020 को उनके पिता दलीप सिंह ने जुबानी वसीयत उनकी माता चरणकौर के नाम कर दी थी। इसके बाद 30 जुलाई को उनका निधन हो गया। पिता की प्रॉपर्टी के सभी 6 वारिसों ने बयान हल्फिया दे दिया था कि इंतकाल उनकी माता चरणकौर के नाम कर दिया जाए, जिसमें उन्हें ऐतराज नहीं है।
Rewari News: नारे बाजी के साथ 45वे दिन आंगनवाडी कार्यकर्ताओ का प्रदर्शन जारी
कई चक्कर कटाए, फिर मांगी रिश्वत: राजेश का कहना है कि वह इसको लेकर पहले नायब तहसीलदार भजन लाल से वसीयत इंतकाल दर्ज करने बारे मिला। पहले तो वे इंतकाल करने से आनाकानी करने लगे। फिर जब दो-तीन दफा उनसे मिलने गया तो उससे नायब तहसीलदार ने इंतकाल के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांगनी शुरू कर दी।
Rewari News: रेवाडी में कोहरे के साथ पडी कडाके की ठंड
डीसी का भी नाम लिया: शिकायतकर्ता राजेश ने सीएम विंडो पर दी शिकायत में साफ लिखा है कि नायब तहसीलदार भजनलाल ने उससे एक लाख रुपए मांगते समय यह भी कहा कि डीसी को भी उसे रुपए देने पड़ते हैं। इसलिए बिना रुपए दिए उसका काम नहीं होने वाला। राजेश ने आरोपी के खिलाफ उच्चाधिकारी से जांच करवाकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
Raid in HSVP office: मंत्री कमल गुप्ता का HSVP दफ्तर पर छापा: सिर्फ एक अधिकारी ड्यूटी पर मिला, लगाई गायब अफसरों की अबसेंट
फरार है भजनलाल: बता दें कि नायब तहसीलदार भजनलाल को रतिया में जमीन रजिस्ट्री धांधली के बहुचर्चित मामले में फतेहाबाद विजिलेंस तलाश कर रही है। वह करीब एक महीने से फरार है। रतिया में पूर्व एसडीएम की पत्नी और पूर्व पुलिस कर्मचारी की पत्नी के नाम खरीदी गई जमीन के मामले में बड़े स्तर पर धांधली की गई। विजिलेंस ने इस मामले में पूर्व एसडीएम, उनकी पत्नी, पूर्व पुलिस कर्मी और उसकी पत्नी, नायब तहसीलदार, पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप मामला दर्ज किया था।