रेवाडी: साइबर फ्रॉड के एक मामले में शातिर ने पिता के नाम से पैसे भेजने का झांसा देकर युवक को क्यूआर कोड भेजकर 72 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर करा लिए। अकाउंट से पैसे कटने का मैसेज मिलने के बाद पीड़ित को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। तत्पश्चात पुलिस को मामले की शिकायत दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी बाग निवासी मोहित यादव ने बताया कि 29 दिसंबर को उसके पास फोन आया जिसमें फोन करने वाले शातिर ने उनके पिता का नाम लेते हुए पैसे भेजने की बात कही। इस पर उन्होंने विश्वास कर लिया। तत्पश्चात शातिर ने यूपीआई क्यूआर कोड भेजकर उन्हें स्कैन करने को कहा।
स्कैन करने के बाद उसके यूपीआई पिन भी डलवा लिए। इस प्रकार शातिर ने पहली बार में 12 हजार, दूसरी बार में 24 हजार और तीसरी बार में 36 हजार रुपए का कोड भेजकर उसके खाते से कुल 72 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। तत्पश्चात खाता से पैसे कटने का मैसेज आया तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। पीड़ित ने बताया कि जिस बैंक में पैसे गए हैं वह मुंबई के ब्रांदा स्थित आईडीएफसी का है। इसके बाद पीड़ित ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच करने के पश्चात मामला दर्ज कर लिया है।