Rewari news: सीवरेज में गिरी बछिया: गौरक्षक दल ने निकाली, बडा हादसा टला

रेवाडी: हादसो को लेकर एचएसवीपी व नपा प्रशासन बिल्कुल गंभीर नहीं है। प्रशासन की लापरवाही के चलते खुले सीवरेज में एक बछिया गिर गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। गनीमत यही रही कि इस सीवरेज में कोई बच्चा नहीं गिरा।

Covid update rewari: रेवाडी में फूटा कोरोना का बम: गुुरूवार को मिले 359 केस, मची अफरा तफरी

रेवाडी गोरक्षक टीम ने बछिया को सीवरेज से बाहर निकाला है। गौरतलब है प्रशाशन की अनदेशी के चलते सेक्टरो में जगह जगह सीवरेज के ढक्कन खुले पडे हुए है। सेक्टर तीन के निकट गणेशी लाल धर्मशाला के पास सीवरेज कई दिनो से खुला था। जिसके चलते रात को यह बछिया खुले ​सीवरेज में गिर गई।

Rewari News: Dy CM ने रेवाड़ी में 15 करोड़ 60 लाख रूपए की विकास परियोजनाओं की रखी आधारशिला

सीवरेज मे बछिया गिरने की सूचना पाकर अमन यादव गौ रक्षक की टीम मौके पर पहुची तथा बछिया को सीवरेज से बाहर निकाला। लेकिन जब तक बछिया मर चुकी थी। गौरक्षको ने प्रशासन से जगह जगह खुले पडे सीवरेज के ढक्कनो को ठीक करवाने की अपील की है ताकि आगे कोई हादसा नही हो।

Rewari News: युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में 75 प्रतिशत रोजगार देने का ऐतिहासिक कानून