Rewari News: सर्दी से बचाव के लिए बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना पुण्य का कार्य

कोसली स्टेशन स्थित तिराहे पर नेकी की दीवार के समीप कंबल वितरण समारोह आयोजित
रेवाड़ी: स्टेशन कोसली स्थित तिराहे पर नेकी की दीवार के समीप आज महाराजा अग्रसैन सभा कोसली द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अग्रसैन सभा द्वारा मुख्य अतिथि मा0 हुकम चंद यादव व कोसली के उपमंडल अधिकारी होशियार सिंह का स्वागत किया गया। सबसे पहले मुख्य अथितियों द्वारा संयुक्त रूप महाराजा अग्रसैन जी के चित्र के सामने ज्योति प्रज्जवलित कर पुष्प अर्पित कर कम्बल वितरण समारोह की शुरुआत की गई।

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में स्कोलरशीप टैस्ट स्थगित

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मा0 हुकम चंद यादव व उपण्डल अधिकारी होशयार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि अग्रसैन सभा द्वारा किया गया नेक कार्य समाज सेवा में दिया गया बेहतरीन योगदान है। गरीब व जरूरतमंदों की सेवा करने से बड़ा कोई कार्य हो नही सकता। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में गरीबों की मदद का भाव लेकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ-साथ सामाजिक संगठनों द्वारा की जा रही मदद काबिले तारीफ है।

Haryna News: पानीपत रिफाइनरी ने छोडी विषैली गैस, 1600 एकड फसल हुई खराब, मुआवजे की मांग को लेकर किसानो ने किया प्रदर्शन

उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ नहीं पाया जाना चाहिए और न ही कोई बेसहारा व्यक्ति ठंड से ठिठुरने पाएं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति अपनी इच्छानुसार गर्म वस्त्र और कंबल का दान करना चाहिए।
उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवी संगठनों का आह्वान किया कि वे भी सर्दी के मौसम में गरीबों और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए आगे आएं और बढ़चढ़ कर मदद के लिए हाथ बढ़ाऐं। इस अवसर पर अग्रसैन सभा कोसली के प्रधान सुभाष गर्ग, प्रमोद गर्ग, अजय सिंगला, राजेश गुप्ता, तेजपाल गर्ग, पंकज गुप्ता समेत सभा के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

UP Election 2022: 40 साल पुरानी लव स्टोरी का दर्द मुलायम के लिए बना सिरदर्द…