Rewari news: राष्ट्रीय एकता बनाये रखने में युवाओं का अहम योगदान: मदनपाल

रेवाडी: खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित युवा सप्ताह का समापन जागरूकता दिवस के रूप में किया गया। इस अवसर पर स्वामी विवेकानन्द के जन्म दिवस पर 12 से 19 जनवरी तक आयोजित विभिन्न कार्यक्रमो की संस्थाओं को सम्मानित भी किया गया कार्यक्रम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी, मदनपाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग के नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने कि।

Haryana: डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला रेवाडी में 20 को


युवा सप्ताह के समापन पर युवाओ को संबोधित करते हुए जिला खेल अधिकारी मदनपाल ने कहा कि जागरूक युवा ही नव भारत के निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका अदा कर सकते है। उन्होने कहा की स्वामी विवेकानन्द ने अपने सस्ंकारो से विश्व के समस्त युवाओ का मार्ग दर्शन किया। अधक्षीय सबोधन में नोडल अधिकारी अनिल कौशिक ने कहा की आज युवा शक्ति अपने सार्मथ्य से राष्ट्रीय एकता बनाये रखने में अहम भूमिका अदा कर सकती हैं।

नारी शक्ति पुरस्कार-2021: विजेता को मिलेगे 2 लाख, ऑनलाइन करे आवेदन

एस.जे. डांस स्टुडियो में आयोजित युवा सप्ताह के समापन पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वक्ता के रूप में मयंक, सागर, रविंद्र, प्राशी, सनी, रंजीत तथा मनीष ने स्वामी विवेकानन्द के आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए युवा शक्ति को आदर्श पुरूष विवेकानन्द के मार्ग दर्शन पर चलने का आहवान किया।

गणतंत्र दिवस पर बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा होंगी मुख्य अतिथि

इस अवसर पर कोविड-19 की हिदायतो के अनुरूप उचित दूरी व मास्क का ध्यान रखते हुए दर्जनो युवाओ ने भाग लियां इस अवसर पर लावण्या फाउडेशन, रेवाडी एच.डी. स्पोर्ट क्लब कंवाली, युथ रिच क्लब बावल, एस. जे. डांस स्टुडियो, लोक हित सोसायटी हरियाणा युवा रंग मंच तथा जीनियस सांस्कृति संस्था के युवाओ को मुख्य अतिथि ने स्मृती चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विभाग के उपाधीक्षक मनजीत कुमार, लावण्या फाउडेेशन के भगवान सिहं, रोहित सैनी, विवेक यादव, झम्मन सिंह, दीपक कुमार, अदिती सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डीटीपी ने धारूहेडा में ढहाए अवैध निर्माण, मची अफरा तफरी