रेवाड़ी: जिले में सक्रिय आपराधिक तत्वों तक आसानी से अवैध हथियार पहुंच रहे हैं। पुलिस की अब तक की तफ्तीश में सामने आया है कि जिला में राजस्थान के अतिरिक्त मध्यप्रदेश व उत्तर प्रदेश से भी अवैध हथियार पहुंच रहे है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार उपलब्ध कराने वालों की चेन तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार उपलब्ध कराने वाले राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कई आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है।
जिले में अवैध हथियारों की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है। पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक जनवरी से शुरू किए गए अभियान के दौरान बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए है। पुलिस ने 16 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस अवैध हथियार उपलब्ध कराने वालों तक पहुंचने का भी प्रयास कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार के निर्देशन में जिला पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ एक जनवरी से विशेष अभियान शुरू किया गया था। 15 जनवरी तक चलाए गए इस अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए है। पुलिस ने 16 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार पकड़ने के लिए विशेष टीमें भी बनाई गई थी। पुलिस ने एक जनवरी से अब तक आठ देसी कट्टे, आठ देसी पिस्तौल, 55 जिदा कारतूस, एक बटनदार चाकू व एक पंजा बरामद किया है।
Covid update: मंगलवार को रेवाडी में मिले 193 केस, सीटीएम ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण
अवैध हथियार देने वाले तीन गिरफ्तार: अपराध अनुसंधान शाखा सीआइए रेवाड़ी ने जिला झज्जर के गांव ढाकला निवासी उमेश को अदालत से एक दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस ने 26 अक्टूबर 2021 को दो आरोपित अभिषेक उर्फ चिन्नू व नीरज को देसी कट्टा व तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने जिला झज्जर के गांव असदपुर निवासी नरेंद्र उर्फ निदर को रिमांड पर लिया था। नरेंद्र से पूछताछ में ढाकला निवासी उमेश का नाम सामने आया था। इसी क्रम में सेक्टर-छह थाना पुलिस ने गांव भटसाना निवासी रवील को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में रवील ने बतया कि उसे यह हथियार जिला नूंह के गांव सुनारी निवासी इसुफ ने लाकर दिया था। पुलिस आरोपित इसुफ को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Haryana News: इलेक्ट्रोपैथी से होता है बीमारी का जड से ईलाज: कंवर सिंह
दूसरी ओर, चार दिसंबर 2021 को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद जिला गुरुग्राम के गांव जोनियावास निवासी कौशल व हेड़ाहेड़ी निवासी अनिल को गिरफ्तार किया था। आरोपितों से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल व छह कारतूस बरामद किए थे। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्हें यह हथियार खड़खड़ी निवासी अजीत उर्फ बाबा ने उपलब्ध कराए थे। पुलिस ने आरोपित अजीत को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ कर रही है। अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस की सभी इकाईयां सख्ती से कार्रवाई कर रही हैं।
-राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी।