ओमिक्रान हुआ गंभीर: ओमीक्रोन के मामले 5400 पार, टैस्टिंग में हर तीसरा मिल रहा संक्रमित

नई दिल्ली: राजस्थान में कोरोान का संक्रमण तेजी से बढ रहा है। ओ​मीक्रोल के आंकडो में महाराष्ट्र टॉप पर है। गुरुवार को बीते 24 घंटे में संक्रमण के 28,867 नए मामले सामने आए जो महामारी की शुरुआत के बाद एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले चार दिनों में सात बच्चों की भी कोविड के कारण मौत हो गई, जिनमें से तीन बच्चे एक साल से भी कम आयु के थे।
Rewari news: चली शीतलहर, बढी ठिठुरन, बाजार में छाया सन्नाटा
दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई और इस अवधि में संक्रमण दर बढ़कर 29.21 प्रतिशत हो गई। दिल्ली में पिछले साल 20 अप्रैल को संक्रमण के 28,395 मामले दर्ज किए गए थे। बृहस्पतिवार की संक्रमण दर तीन मई के बाद से सर्वाधिक रही, जोकि तब 29.6 प्रतिशत रही थी। इसे इस तरह से समझिए अगर दिल्ली के 100 लोग कोरोना टेस्ट करा रहे हैं तो उसमें 30 लोग पॉजिटिव आ रहे हैं।
Fraud: रेलवे में नौकरी का झांसा देकर ठगे 11.98 लाख, पार्क मे बुलाकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर थमाया
ओमीक्रोन के मामले 5400 पार: देश में ओमीक्रोन वेरिएंट के मामले बढ़कर 5400 के पार पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी मुख्यमंत्रियों से कहा है कि कोरोना के अन्य स्वरूपों के मुकाबले ओमीक्रोन का संक्रमण कई गुना तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में यह बात साफ है कि हमें सतर्क रहना है, सावधान रहना है। भय का वातावरण ना बने, इसका भी ध्यान रखना ही होगा। आइए देखते हैं कि आज यानी 14 जनवरी 2022 तक किस राज्य में ओमीक्रोन के कितने केस आ चुके हैं।
Rewari crime: फरार चल रहे सात उद्घोषित अपराधी दबोचे
ओमीक्रोन के मामलों की राज्यवार लिस्ट राज्य ओमीक्रोन केस महाराष्ट्र 1367 दिल्ली 549 तमिलनाडु 185 गुजरात 236 केरल 486 राजस्थान 792 तेलंगाना 123 हरियाणा 123 कर्नाटक 479 आंध्र प्रदेश 28 पश्चिम बंगाल 27 ओडिशा 74 मध्य प्रदेश 10 उत्तर प्रदेश 113 उत्तराखंड 8 चंडीगढ़ 3 जम्मू-कश्मीर 3 अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह 3 लद्दाख 1 हिमाचल प्रदेश 1 गोवा 19 लद्दाख 1 मणिपुर 1 पंजाब 27 मेघालय 4 असम 9 पुडुचेरी 2 छत्तीसगढ़ 1 बिहार 1 कुल 5,488