Rewari news: एसडीएम ने सुनी समस्याएं: अवैध कब्जे, दूषित पानी का छाया रहा मुददा

संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान करने के दिए निर्देश
बावल: हरियाणा पंचायत संरक्षक योजना के तहत एसडीएम बावल संजीव कुमार की अध्यक्षता में गांव अलावलपुर व बाधौज में उपमण्डल प्रशासन के द्वारा गांव का दौरा किया गया। दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विभागों की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना, डॉ भीमराव अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना आदि बारे जानकारी दी गई।

अलावलपुरगांव के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए एसडीएम बावल संजीव कुमार ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में सफाई व अवैध कब्जे, बिजली विभाग आदि से सम्बन्धित शिकायतें व गंदे पानी की निकासी का तुरंत समाधान कराएं। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे अस्थाई अवैध कब्जे जैसे ईंधन डालना, पशु बांधना आदि को दो दिन के अंदर-अंदर हटा लें तथा ग्राम सचिव को निर्देश दिए कि वे इस बारे गांव में मुनादी करवा दें ताकि सभी ग्रामवासी इस बारे अवगत हो।

Rewari Crime: छह साल से फरार आरोपित पीओ काबू

उन्होंने कहा कि जो भी अस्थाई अवैध कब्जाधारक दो दिन के अन्दर अपना कब्जा नही हटाएगा उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
गांव बाधौज में राप्रा पाठशाला के गेट के सामने एकत्रित हो रहे गंदे पानी बारे खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी बावल की टीम को दो दिन के अन्दर-अन्दर पानी की निकासी बारे निर्देश दिए।

आंगनवाडी कार्यकताओ ने किया विरोध प्रदर्शन, दी गिरफतारी

ग्रामवासियों ने बताया की गांव के रास्ते पर कुछ लोगो ने स्थाई रूप से पक्के मकान बनाये हुए है, जिस पर उपमण्डल अधिकारी(ना.) बावल ने सभी ग्रामवासियों से कब्जे स्वयं हटाने का आह्वïान किया इस बात पर ग्रमीणों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि वे एक मई तक कब्जा स्वयं हटा लेगें।

Haryana news: यूएमसी विद्यार्थियों के लिए फीस जमा कराने का अंतिम मौका


इस मौके पर उपमण्डल अभियन्ता बिजली विभाग, उप मण्डल अभियन्ता जन स्वास्थ्य विभाग, खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी बावल, तहसील कल्याण अधिकारी बावल, स्वास्थ्य विभाग बावल, पशुपालन विभाग बावल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।