धारूहेडा: साउथ रेंज के आईजीपी डा एम रवि किरण ने धारूहेडा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे कोरोना रोधी वैक्सीनेशन करवया। उन्होने कहा कि वेंटीलेटर पर जाने से अच्छा कोरोना की वैक्सीन लगवाना है। मास्क पहनना, सामाजिक दूरी का पालन करना और टीका लगवाना अपनी मर्जी की बात नहीं रही है। अब यह व्यक्ति की सामाजिक जिम्मेदारी है।
हमें यह सुनिश्चित करना है कि हम अपने लापरवाह व्यवहार से दूसरे व्यक्तियों का जीवन खतरे में नहीं डाले। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप के कई देश प्रभावित हो रहे हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानी जरूरी है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में हम सबने अपनों को खोया है।
तीसरी लहर के संकट को देखते हुए यह जरूरी है कि हम जल्दी सतर्क हो जाएं। मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी का पालन करें और सबसे अधिक महत्वपूर्ण है कि कोविड का टीका आवश्यक रूप से लगवाएं। फार्मेसी ओफिसर सुनील सोनी ने कहा डोज की कोई कमी नहीं है। कभी स्वास्थ्य केंद्र आकर डोज लगता सकते है।