कन्यादान: 14 जनवरी को श्री श्याम सेवा समिति कराएगी सामूहिक विवाह..

18 वर्षों में 379 कन्याओं का करा चुकी है विवाह
रेवाड़ी: श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में 19वां सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 14 जनवरी को हिंदू हाई स्कूल मॉडल टाउन रेवाड़ी में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए संस्था के प्रधान प्रवीण अग्रवाल सांतोवाले ने बताया कि इस मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार 14 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर मुख्यातिथि जिला उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी बृजलाल गोयल कोसली वाले, नगर पार्षद निहाल यादव, प्रसिद्ध समाजसेवी सुनील अग्रवाल व प्रमुख उद्योगपति अशोक सोमाणी रहेंगे।

Rewari news: राष्ट्र के सजग प्रहरी व चलती फिरती संस्था थे श्यामसुंदर सिंहल’


दीप प्रज्वलन के पश्चात दोपहर 12:30 बजे श्री श्याम बाबा का जागरण, दोपहर बाद 2:00 बजे जयमाला, दोपहर 3: बजे प्रतिभोज, 3:30 पर पाणिग्रहण संस्कार व 4:30 बजे विदाई समारोह का आयोजन किया जाएगा। श्री अग्रवाल ने बताया कि श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वाधान में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ उनका जीवन संवारने की दिशा में एक अभियान के तहत विगत कई वर्षों से कन्याओं का सामूहिक विवाह करते हुए समाज के प्रति अपने कर्तव्य को लेकर एक सजग प्रहरी के रूप में सेवारत है।

Rewari news: 16 को होगा गौसेवा सम्मान समारोह का आयोजन

इस सामाजिक पहल का नामकरण “बेटी बचाओ, जीवन सवारों” किया गया है। इसी कड़ी में इस वर्ष भी 13 कन्याओं का सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 14 जनवरी मकर सक्रांति के पावन पर्व पर किया जा रहा है। उन्होंने सभी जिला वासियों से निवेदन करते हुए कहा है कि मकर सक्रांति के पावन पर्व पर दान करने की परंपरा में कन्यादान कर एक नई परंपरा का श्रीगणेश करें और कार्यक्रम में पधार कर नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान करें। श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट गत 18 वर्षों में 379 कन्याओं का सामूहिक विवाह करवा चुकी हैं। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में रामकिशन अग्रवाल, सतीश अग्रवाल, शरद गोयल व राजीव गोयल का बहुत बड़ा योगदान रहा है।