रेवाडी: कभी दो हजार से अधिक लोगो को रोजगार देने वाला उद्योगपति लालच के चलते आज जेल की सलाखो के पिछे पहुच गया है। लालच व बेईमानी के चलते न केवल उद्योग बंद हो गया, वहीं उसे स्वयं भी जेल की हवा खानी पड रही है। जी हम बात कर रहे है हाईवे स्थित किरण उद्योग के संचालक अरविंद जैन की। कभी आधा दर्जन से अधिक कंपनियो को मैटिरियल देने वाला उद्योगपति जिले में चर्चा मे था। लेकिन लालच व बेईमानी के चलते उसका कारोबार मिटटी मे मिल गया। आलम यहां तक है आज उद्योग पति पर एक दो नहीं कई जगह धोखाधडी के मामले दर्ज है।
Rewari news: कल्याणकारी योजनाओं से 1076 व्यक्ति हुए लाभांवित, जानिए क्या क्या है योजनाएं
लिया रिमांड: पेमेंट देने के नाम पर गैस एजेंसी संचालक के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में एक एक उद्योगपति को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरुग्राम निवासी अरविन्द के रूप में हुई है। बावल इन्डेन गैस एजेंसी संचालक चाँदबीर ने 29 जून 2021 को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनकी एजेसी की ओर से किरण उद्योग को कमर्शियल सिलेंडर दिए थे। उन्होंने मुझे एसबीआई बैंक का कुल 46,49,488/- रूपए का चैक उसे दे दिया। जब उसने खाते चैक लगाया तो पता चला कि बैंक में खाता ही बंद है। पुलिस ने चाँदबीर की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच करके संलिप्त आरोपी अरविन्द कुमार को एक दिन रिमांड पर लिया है।
Rewari News: ई-ऑफिस पर बेहतर रैंकिंग की दिशा में रेवाड़ी जिला निरन्तर अग्रसर
डकार गया कर्मियो का पीएफ: पुलिस ने अनुसार आरोपित कंपनी किरण उद्योग प्राईवेट लिमिटेड के अधिनस्त कर्मचारियों के प्रोविडेंट फंड के पैसे उनके खातों से काटकर प्रोविडेंट फंड में जमा नही करावाए थे। वह कर्मचारियों के फंड की नकदी भी डकार गया था। इसी को लेकर भी आरोपी पर पहले भी कसौला थाने में एक मामला दर्ज है।