Vaccination : बूस्टर डोज लगेगी आज 31 स्थानो पर. जानिए कौन कौन लगवा सकते है ये डोज

रेवाडी: किशारो के वैक्सीनेशन के साथ ही अब थर्ड वेव शुरू होने से पूर्व पहली और दूसरी लहर में मोर्चा संभालने वाले कोरोना वॉरियर्स हेल्थ केयर और फ्रंटलाइनर को 10 जनवरी से प्रिकॉशन डोज देनी शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिनके दूसरे टीके को लगे हुए 9 माह हो गए, उनको मैसेज भी भेजे जा रहे हैं।
मदद मांगना पडा महंगा, रेवाडी की युवती से गैंग रैप
वह ही निर्धारित केंद्रों पर पहुंचकर बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। इसके अलावा 60 से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ितों को भी यह तीसरी प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी। 60 प्लस के ऐसे व्यक्तियों को इसलिए यह प्रिकॉशन डोज लगाई जा रही है, ताकि कोरोना की तीसरी लहर में वह सुरक्षित रह सके। हेल्थ वर्कर्स व फ्रंटलाइन वर्कर्स को इसके लिए कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है।
Rewari news: चिकित्सक 11 जनवरी को हडताल पर .. जानिए क्या है इनकी मांग
उनको कुछ जरूरी स्टेप्स के बाद ही रजिस्ट्रेशन कर टीका लगवा सकते हैं। उनको पहली डोज लगवाते समय जो मोबाइल नंबर दिया था, वह मोबाइल नंबर और सर्टिफिकेट लेकर जानी होगी। जबकि गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को डॉक्टर से लिखवाकर लाना होगा कि उनको ये बीमारी है। चिकित्सक की सलाह पर ही उनको यह डोज लगेगी। जिले में फिलहाल 7300 लोगों को बूस्टर डोज लगनी है, जिनकी दूसरी डोज को लगे हुए 9 माह हो गए हैं।
सैनिक स्कूल परीक्षा मेंं भी कोरोना का असर: 4825 ने किया आवेदन, 549 ने म​हज दी परीक्षा
जानिए किनको लगेगी बूस्टर डोज: अब तीसरी प्रिकॉशनरी डोज लगेगी। पुराना सर्टिफिकेट या आधार कार्ड लेकर आएं। 60 प्लस के गंभीर रोग से ग्रस्त मरीजों को बीमारी से संबंधित जरूरी कागजात लेकर आएं। टीका लगवाने वाले खाना खाकर आएं। यह प्रिकॉशनरी डोज उनकाे लगेगी, जिनको दूसरी डोज लगे हुए 9 माह का समय हो गया है। पहले जो डोज लगी है, अब तीसरी प्रिकॉशनरी डोज भी वहीं लगाई जाएगी। अस्पताल में आते समय उचित तरीके से मास्क लगाकर आएं। सोशल डिस्टेंस की पालना जरूरी है। केस बढ़ रहे, इसलिए सावधानी जरूरी कोरोना की तीसरी लहर में केस अब लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए अब और भी सावधानी बरतनी जरूरी है। लोगों को भीड़- डॉ. अशोक कुमार, डीआईओ, रेवाड़ी।
Haryana newsराम रहीम ने अपनी मां व ट्रस्ट को लिखा पत्र… पढिए क्या लिखा
31 केंद्रों पर लगेगी डोज: विभागीय शेड्यूल अनुसार जिले में हेल्थ, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 से ज्यादा आयु के गंभीर रोग से ग्रसित लोगों को 31 केंद्रों पर टीके लगाए जाएंगे। इनमें जीएच रेवाड़ी, एसडीएच कोसली, सीएचसी खोल, सीएचसी गुरावड़ा, सीएचसी नाहड़, सीएचसी बावल, सब सेंटर काकोड़िया, यूपीएचसी आकेड़ा, यूपीएचसी कुतुबपुर, पीएचसी डहीना, पीएचसी जाटूसाना, पीएचसी फतेहपुरी, पीएचसी धारूहेड़ा, सब सेंटर भाडावास, सब सेंटर रामपुरा, सब सेंटर बिठवाना, सब सेंटर करनावास, पीएचसी संगवाड़ी, पीएचसी कसौला, पीएचसी टांकड़ी, पीएचसी बासदुदा, पीएचसी सीहा, पीएचसी बोहतवास अहीर व पीएचसी बव्वा में कोविशील्ड व को-वैक्सीन की दाेनों डोज लगेगी, जबकि यूपीएचसी राजीव नगर में को-वैक्सीन और सेक्टर-4 हुडा डिस्पेंसरी, पीएचसी गंगायचा अहीर व गांव कालुवास में कोविशील्ड की डोज लगेगी।
Political news: सुरक्षा की चूक को लेकर फूटा भाजपाइयों का गुस्सा, किया प्रदर्शन