Haryana newsराम रहीम ने अपनी मां व ट्रस्ट को लिखा पत्र… पढिए क्या लिखा

हरियाणा: हत्या व दुष्कर्म के आरोप मे जेल का रहे रोहतक की सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने अपनी मां, ट्रस्ट के सेवादारों के नाम लिखा है। इसमें सभी को नए साल की बधाई दी है, वहीं सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की है। इसके साथ कोरोना गाइडलाइन का पालन करने और ट्रस्ट में एकता बनाए रखने की बात लिखी।
Political news: सुरक्षा की चूक को लेकर फूटा भाजपाइयों का गुस्सा, किया प्रदर्शन
ये लिखा है चिठ्ठी में: राम रहीम ने सुनारिया जेल से 8 जनवरी को लिखे पत्र में सबसे पहले अपनी मां को संबोधित किया है। पत्र में लिखा अवतार महीने व नए साल की बहुत-बहुत बधाइयां व आर्शीवाद। ईश्वर सबकी जायज मांग पूरी करे। हमारे करोड़ों बच्चे जिन्होंने अभी भी वैक्सीन नहीं लगवाई, वह जल्द ही वैक्सीन लगवा लें। मास्क लगाकर रहें। गरीबों को फ्री में मास्क बांटे व सात फीट की दूरी बनाए रखें।
नाईट डोमिनेशन अभियान: 1817 वाहनों की हुई जांच, 38 वाहनों के काटे चालान, 3 को किया इम्पाउंड
ईश्वर से की प्रार्थना: रहीम ने अपने सेवादारों के लिए लिखा है कि वह उनका गुरू व पिता होने के नाते ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि इस घोर कलयुग में सबको वचनों का पक्का बनाए रखे। गम, बीमारी, परेशानी, टेंशन से बचाए रखे। राम रहीम ने पत्र में एक दोहा लिखा कि जनवरी में आए शाह सतनाम, खुशियों का भरके झोला- सबक भरेंगे झोलियां पूरी, आके रूबरू एमएसजी भोला।
Rewari crime: बैंक खाते खुलवाकर साईबर धोखाधड़ी के तीन आरोपी गिरफ्तार
सुनारिया जेल प्रशासन ने राम रहीम के पत्र को बारीकी से पढ़ने के बाद सेंसर कर दिया है। यह पत्र उसकी मां के पास सिरसा में पहुंचा दिया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, पत्र में कुछ भी ऐसा नहीं है जो किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा दे या कोई और परेशानी खड़ी करे।