रेवाड़ी : रोजगार सुरक्षा की मांग को लेकर जिले के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों के एक्सटेंशन लेक्चरर्स का रोष प्रदर्शन जारी है। रविवार को जिले के एक्सटेंशन लेक्चरर्स पंचकुला में प्रदर्शन करेंगे। राजकीय महाविद्यालय बावल, रेवाड़ी, खरखड़ा, गुरावड़ा, कोसली, कंवाली, पाली में कार्यरत एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने शासन-प्रशासन पर ढुलमुल नीतियों का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।
Haryana news: पंतजलि के नाम पर बेच रहा था नकदी घी, कॉपी राइट के तहत केस दर्ज
एक्सटेंशन लेक्चरर्स वेलफेयर एसोसिएशन की महिला कार्यकारिणी सदस्य शर्मिला यादव, डा. पूजा ग्रोवर, सुषमा रंगा, सुनीता आर्य, गायत्री, गीता, सुदेश देवी, अनीता यादव, शिप्रा शर्मा, ज्योति मुदगिल, जयश्री, सुमन, रेखा यादव आदि ने कहा कि दस वर्षों से एक्सटेंशन लेक्चरर्स राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत हैं। दो वर्ष से अधिक समय से वे रोजगार सुरक्षा के लिए सरकार से अनेक बार मिल चुके हैं लेकिन उन्हें केवल आश्वासन के अलावा कुछ भी नहीं दिया।
Rewari news: जल जीवन मिशन के तहत रेवाड़ी में कार्यशाला का आयोजन 10 से
आंगनबाड़ी वर्कर्स को जेल भरो आंदोलन 12 को
रेवाड़ी : आंगनबाड़ी कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन जारी है। अब उन्होंने 12 जनवरी को जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सुभाष पार्क में चल रहे धरने में जिला प्रधान तारा देवी का कहना है कि तालमेल कमेटी के आह्वान पर चल रहे इस धरने के बीच सरकार से तीन बार बातचीत हुई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
Crime news: बावल में ज्वलेर्स सहित चार जगह चोरों ने रात को लगाई सेंध, लाखों के गहने चोरी
उन्होंने बताया कि सरकार ने उनसे सालो पहले किए खुद के वायदों के साथ साथ केंद्र सरकार द्वारा किए गए वादे भी पूरे नहीं किए। पिछले एक महीने से प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मी आंदोलनरत हैं लेकिन उनकी सुध लेने के बजाय अधिकारियों द्वारा नाजायज दबाव डलवाकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जेल भरो आंदोलन के माध्यम से सरकार से उनकी मांगें मनवानी की मांग की जाएगी।