मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari news: कोविड मृतकों के परिजनों को मिलेगें 50 हजार… जानिए कैसे करें अप्लाई

On: January 8, 2022 12:20 PM
Follow Us:

मृतकों के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल पर करना होगा ऑनलाइन आवेदन
आवेदन के साथ लगानी होगी मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट की प्रति
रेवाड़ी: हरियाणा सरकार ने राज्य में कोविड-19 के कारण हुई मृत्यु के मामलों में मृतक के परिजन को 50,000 रुपए की अनुग्रह सहायता प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसके लिए आवेदक को अंत्योदय सरल पोर्टल- https://saralharyana.gov.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

उतराखंड के शराब तस्कर ने सोनीपत में बनवाया “फर्जी डेथ सर्टिफिकेट’, 12 साल बाद खुली “पोल”…..


डीसी यशेंद्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए कोविड-19 के कारण मृतक मरीज के परिजनों को अंत्योदय सरल पोर्टल और पीडि़त परिवार द्वारा ऑनलाइन जानकारी दर्ज करनी होगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा इस सेवा को परिवार पहचान पत्र से एकीकृत करके विकसित किया गया है।

Rewari news: कोविड मृतकों के परिजनों को मिलेगें 50 हजार… जानिए कैसे करें अप्लाई

आवेदक को अपने आवेदन के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र व कोविड-19 पॉजिटिव रिपोर्ट की एक-एक प्रति लगानी होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन करने के 30 दिनों के अंदर आवेदन दावों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त-सह-अध्यक्ष द्वारा सत्यापन करने के उपरांत ही अनुग्रह राशि आवेदक को जारी की जाएगी। इस विषय में शिकायतों के समाधान के लिए जिला स्तर पर शिकायत निवारण समिति का गठन किया गया है। पीडि़त व्यक्ति अपनी शिकायत उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में दे सकते हैं।

Rewari crime: नशा बेचते पांच काबू, 511 ग्राम गांजा व 36 बोतल शराब बरामद


–आवेदन करने की प्रक्रिया
आवेदक अपना आवेदन अंत्योदय सरल पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवा Ex – Gratia assistance to next of kin of the deceased by COVID – 19 के माध्यम से जमा कर सकते हैं। अंत्योदय सरल पोर्टल पर क्लिक करके ( https://saralharyana.gov.in/), पोर्टल के होमपेज पर बाई ओर Ex- Gratia assistance to next of kin of the deceased by COVID –19 की योजना उपलब्ध है। या https://saralharyana.gov.in/directApply.do?serviceId=1674 से भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए पोर्टल पर मोबाइल/कंप्यूटर से ओटीपी दर्ज करने उपरांत दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now