रेवाडी: भले ही पुलिस हर सप्ताह नशा बेचने वालो का पकडने मे सफल हो रही हो, लेकिन सच्चाई तो यह है शहर ही नहीं गांवो में धडल्ले से नशा बेचा जा रहा है। हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की टीम ने नशीला पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करके उसके कब्जा से कुल 485 ग्राम गाँजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के जैनपुरी निवासी विकास के रूप मे हुई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी एक व्यक्ति बनीपुर चौक पर मौजूद है तथा उसके पास नशीला पदार्थ है। मिली सूचना के आधार पर हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) रेवाड़ी यूनिट की टीम बताई गई जगह पर पहुंची तो वहाँ बताए गए हुलियानुसार संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। पुलिस ने उस व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विकास पुत्र अशोक कुमार निवासी जैनपुरी रेवाड़ी बतलाया। पुलिस ने उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से कुल 485 ग्राम गाँजा बरामद किया है।
Gurugram Covid update: किशोरो में कोरोना का कहर: गुरुग्राम में 581 किशोर आए कोरोना की चपेट में
कोसली: थाना कोसली पुलिस ने पदार्थ बेचने के मामले मे कार्रवाई करते हुए नशीला पदार्थ उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कोसली के भोगल बस्ती निवासी दीपु के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस ने दिनांक 14 दिसंबर 2021 को शिव कॉलोनी कोसली निवासी दलीप उर्फ रसिया को रेलवे स्टेशन पार्क के पास से गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 1200 ग्राम गांजा बरामद किया था। पुलिस द्वारा पूछताछ मे आरोपी ने बतलाया कि उसे गाँजा दीपु पुत्र प्रकाश निवासी भोगल बस्ती रेवाड़ी ने उपलब्ध करवाया था। इसके बाद थाना कोसली पुलिस ने नशीला पदार्थ उपलब्ध करवाने वाले आरोपी दीपु पुत्र प्रकाश निवासी भोगल बस्ती रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
उतराखंड के शराब तस्कर ने सोनीपत में बनवाया “फर्जी डेथ सर्टिफिकेट’, 12 साल बाद खुली “पोल”…..
रेवाडी: शहर रेवाड़ी पुलिस ने एक आरोपी को अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार करके उसके कब्जे से कुल 26 ग्राम गाँजा बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान रेवाड़ी के मोहल्ला रावली हट माता चौक निवासी कमल के रूप मे हुई है। आरोपी कमल को पुलिस ने मोहल्ला रावली हट माता चौक स्थित उसके प्लाट से अवैध गाँजा सहित गिरफ्तार किया गया है।
शराब बेचते दो काबू, 36 बोतल शराब बरामद
रेवाडी: थाना कसौला पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले मे कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से कुल 36 बोतल 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के जलालपुर निवासी राजू सिंह व राजस्थान के अलवर जिले के काकर निवासी भारत के रूप मे हुई है। जांचकर्ता ने बतलाया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति रेलवे फाटक के नजदीक जलालपुर रोड पर स्कूटी पर रखकर अवैध शराब बेच रहे हैं।
बाढ की तरह आ रहा है भिवाडी से दूषित पानी, घरों में घुसा पानी, रात भर नहीं सो पाए सेक्टरवासी…
मिली सूचना के आधार पर पुलिस रैडिंग पार्टी तैयार करके बताई गई जगह पर पहुंची तथा दोनों आरोपियों को काबू करके उनका नाम पता पूछा तो उन्होने अपना नाम राजू सिंह पुत्र रामकिशन निवासी जलालपुर रेवाड़ी व भारत पुत्र ओमप्रकाश निवासी काकर जिला अलवर राजस्थान बतलाया। पुलिस ने उनकी स्कुटी की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 36 बोतल 2 पव्वे अवैध शराब बरामद की है। थाना कसौला पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके उन्हे गिरफ्तार कर लिया है।