धारूहेडा: सुनील चौहान। भले की आजकल लूटपाट व चोरी की वारदातें हो रही हो, लेकिन ईमानदारी आज भी जिंदा है। सेक्टर छह में गिरी 20 ग्राम सोने की चैन को एसए पुलिस कर्मी ने दुकानदार को लौटा कर ईमानदारी का परिचय दिया है।
महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बना रहा ‘ग्रामीण आजीविका मिशन’ : SDM
पुलिस के अनुसार बोलनी निवासी रविंद्र की भिवाडी मोड पर दुकान है। वह किसी काम से सेक्टर छह में आया था। इसी बीच उसके गले से सोने की चैन गिर गईं। जब वह दुकान पर आया तो उसे पता चला की कहीं सोने की चैन गिर गई हैं।
वही धारूहेडा मे तैनात पाटोदी निवासी एसए दिनेश कुमार की नजर सडक गिरी चेन दिखाई पड गई। एसए दिनेश कुमार चैन उठाकर आस पास लोगो से मार्के के पूछताछ कर ही रहा था कि इसी बीच रविंद्र चैन को ढूंढते हुए वहां पर पहुंच गया। एसए दिनेश कुमार ने दुकानदार को चैन लौटा दी है। दुकान ने ईमानदारी के लिए पुलिस कर्मी का आभार जताया।
BOB Bank Recruitment 2022: नौकरी का मौका, 100 से अधिक पदों पर निकली वैकेंसी, यहां चेक करें डीटेल्स