भाजपा नेता सतीश खोला के माध्यम से सैकड़ों श्रमिकों ने मुख्यमंत्री का किया आभार
हरियाणा: हरियाणा की भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में काम करने वाले 344631श्रमिको को दिसंबर में 4-4 हजार रुपये DBT के माध्यम से सीधे उनके खाते में दिए है । श्रमिकों ने भाजपा सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश सतीश खोला के सैक्टर एक कार्यालय पर आकर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पत्र भेजकर आभार जताया ।
सतीश खोला ने बताया कि सरकार ने भिवानी जिले के 32365,फरीदाबाद के 17994 गुरुग्राम के 14570 झज्जर के 7890 जीन्द के 59354 करनाल के 29611 महेंद्रगढ़ के 17780 पानीपत के 37910 रेवाड़ी के 18631 रोहतक के 23677 सोनीपत 18250 नूंह के 49045 पलवल के 14106 चरखी दादरी के 3448 श्रमिकों को 1, 9, 15,16 दिसंबर को 4-4 हजार रुपए DBT के माध्यम से भेजे हैं।
ओटोफिट कंपनी: कर्मचारियों को किया टरमिनेट, गेट पर लगाया ताला
खोला ने बताया कि उच्चतम न्यायालय की याचिका 1135/2020 के आदेश अनुसार सरकार ने श्रमिकों को व उनके परिवारों के हितों को ध्यान रखते हुए तुरंत रुपए दिए हैं आज श्रमिकों के एक डेलिगेशन ने मुख्यमंत्री जी का पत्र भेजकर आभार व्यक्त किया है और कहा है कि पारदर्शी व ईमानदार शासन से श्रमिक खुश है ।
ग्राम सचिव व सरपंच मिलकर डकार गए 15 लाख, शिकायत पर हुआ मामला दर्ज.. जानिए क्या है पूरा मामला
नवीन बल्लूवाड़ा, संतोष देवी बास सिताबराय, सुभाष शर्मा कुतुबपुर, आनंद हंस नगर, विजय कुमार खडा बस्ती, राकेश बास सिताबराय, कौशल्या खड्डा बस्ती, आनंद हंस नगर, सुनीता गुड़िया सराय, सुनीता कुतुबपुर, नंदलाल क़ुतुबपुर, राजेश कुमार कुतुबपुर, रविकांत बल्लूवाडा़, कविता गोकलगढ़, नीलम देवी कुतुबपुर, पूजा परशुराम कालोनी, रोहतास भाड़ावास गेट रेवाड़ी, सुमन हंस नगर, गोविंद हंस नगर, खुशीराम संघी का बास, शांति देवी संघी का बास मौजूद रहे