रेवाड़ी: विकास कार्यो के नाम पर गांवो मेें ग्राम सचिव व सरपंच किस तरह से गोलमाल करते हैं इसे सुनकर लोगो के रौगंते खडे हा जाते है। ग्राम सचिव व सरपंच मिलकर गावं के विकास कार्यो के नाम पर 15 लाख रूपए डकार गए।
ऐसे हुआ मामला दर्ज: गांव चांदनवास की भूतपूर्व महिला सरपंच के खिलाफ रोहडाई थाना में गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है। गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा गबन का आरोप लगाते हुए प्रशासन को शिकायत दी थी। विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा की जांच में गबन के आरोप सही पाए जाने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस के अनुसार गांव चांदनवास निवासी सतबीर ने भूतपूर्व सरपंच सावित्री देवी पर गबन का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी। शिकायत की जांच जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा की गई थी। कार्यकारी अधिकारी की जांच में भूतपूर्व सरपंच सावित्री देवी द्वारा 14 लाख 56 हजार 744 रुपये का गबन पाया गया था। जांच में ग्राम सचिव भी दोषी पाया गया है।
जांच के आधार पर उपायुक्त ने खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय जाटूसाना को पूर्व सरपंच से रकम की वसूली के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन आरोपित से रकम की वसूली नहीं की गई। विभाग की ओर से पुलिस को कानूनी कार्रवाई के लिए लिखा गया। पुलिस ने आरोपित पूर्व सरपंच के खिलाफ गबन का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।