रेवाड़ी शहर में गरीबों को बांटे कंबल, सैनिटाइजर और मास्क, लंबी उम्र की कामना की
रेवाड़ी। अहरीवाल में पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा परिवार के खास सिपाही वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी के नेतृत्व में राज्यसभा सांसद और करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा का 44वां जन्मदिन मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान महाबीर मसानी ने अपने समर्थकों के साथ रेवाड़ी शहर में गरीबों को कंबल के अलावा सैनिटाइजर और मास्क बांटे। साथ गरीबों को मिठाई भी खिलाई। इस दौरान दीपेन्द्र हुड्डा की लंबी उम्र की कामना की गई।
इस मौके पर कांग्रेसी नेता महाबीर मसानी ने कहा कि गरीब और युवाओं की आवाज चौधरी दीपेन्द्र हुड्डा का सारा जीवन ही गरीबों के हितों से जुड़ा हुआ हैं। इसलिए उनके जन्मदिन को सामाजिक सदभाव के साथ मनाने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि कोरोना के सबसे कठिन दौर में भी अगर कोई राजनेता प्रदेश की जनता के बीच खड़ा रहा तो वह दीपेन्द्र हुड्डा ही हैं। महाबीर मसानी ने कहा कि चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल में चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा के सहयोग से जितना विकास कार्य प्रदेश में हुआ उतना हरियाणा के इतिहास में कभी नहीं हुआ।
खासकर अहीरवाल में पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा और दीपेन्द्र हुड्डा ने विकास की गंगा बहाने का काम किया। महाबीर मसानी ने कहा कि रेवाड़ी से लेकर महेन्द्रगढ़ तक बड़े-बड़े शिक्षण संस्थान, यूनिर्वसिटी हो या फिर मैडिकल कॉलेज और अस्पताल ये सभी चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल और दीपेन्द्र हुड्डा की सोच से ही संभव हो पाया है।
प्रदेश की जनता आज भी चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा के 10 के कार्यकाल को याद करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता एक बार फिर चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं। महाबीर मसानी ने कहा कि कोरोना संक्रमित होने की वजह से चौधरी दीपेन्द्र सिंह हुड्डा इस बार अपने जन्मदिन पर समर्थकों के बीच नहीं है। महाबीर मसानी ने दीपेन्द्र हुड्डा के जल्द स्वस्थ होकर जनता के बीच लौटने की कामना करते हुए उनकी लंबी उम्र की दुआ की।