Rewari news: डीसी रेवाडी ने किया वृद्घाश्रम का किया निरीक्षण

12 करोड 19 लाख रूपए की लागत से बनाया जा रहा है तीन मंजिला वृद्घाश्रम
रेवाड़ी: डीसी यशेन्द्र सिंह ने मंगलवार को शहर के मॉडल टाउन में बनाए जा रहे आधुनिक वृद्घाश्रम का निरीक्षण कर मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी वृद्घाश्रम को अंतिम रूप देते हुए इसे जल्द से जल्द जिला समाज कल्याण विभाग को सौंपे ताकि वृद्घजनों को इसका लाभ मिल सके।

योजनाओं का लाभ लेने के लिए उद्यमी हरियाणा उद्यम मैमोरण्डम पर करें पंजीकरण


डीसी ने बताया कि 12 करोड़ 19 लाख रूपए की लागत से तीन मंजिला भवन ओल्ड ऐज होम का कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जिसमें 184 बैड की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि इस ओल्ड ऐज होम का कवर्ड एरिया 65132 स्केयर फिट है तथा यह तीन मंजिला आधुनिक भवन बनाया जा रहा है, जिसमें फिजिलयोथै्रपी सैंटर, डे-केयर सैंटर, ऑब्जर्वेशन रूम, एक्टिविटी रूम, डाईनिंग रूम, बहुउद्देशीय हॉल तथा प्रत्येक फ्लोर पर किचन की व्यवस्था होगी। डीसी ने बताया कि इस भवन में जिला समाज कल्याण विभाग का कार्यालय भी स्थापित किया जाएगा, जो वृद्घाश्रम की देखभाल करेगा।

Rewari crime: पत्थर मारकर सिर फोडा, जान से मारने की दी धमकी

उन्होंने बताया कि ओल्ड ऐज होम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गो की सामाजिक, पारिवारिक समस्याओं और उनके स्वास्थ्य पर चिंतन करना है। इस ओल्ड ऐज होम में पर्यावरण की दृष्टिï से पेड़ पौधे भी लगाएं जाएगें साथ ही घूमने के लिए पार्क की व्यवस्था भी की जाएगी।
यह रहे मौजूद :
इस मौके पर सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनू बाला मौजूद रहे।

‘नशे की हालत में आर्यन खान ने एयरपोर्ट पर ही कर दिया पेशाब’: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, जानिए सच्चाई