यू ही भीड रही तो पूरे हरियाणा में लग जाएगा मिनी लोकडाडन

सीएम की रैलिया रदद, अनिल विज ई-मेल और डाक से सुनेंगे समस्याएं
चंडीगढ़। भले प्रदेश मे अभी तक केवल पांच जिलो में मिनी लोकडाउन लगा हो, लेकिन कोरोनारोधी वैक्सीन व बाजार मे अगर इसी तरह से भीड रही तो वह दिर दूर नहीं जब पूरे हरियाणा में मिनी लोेकडाउर होगा।
अभी तक करीब पांच सौ लोग कोरोना की गिरफ्त में आ रहे थे, लेकिन रविवार को इनकी संख्या एकदम दो हजार तक पहुंच गई। फिलहाल राज्य में कोरोना के 2400 और ओमीक्रोन के 63 मामले सामने आए हैं। शनिवार रात तक 577 कोरोना के केस सामने आए, जबकि ओमीक्रोन के 40 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। राज्य में फिलहाल ओमीक्रोन के एक्टिव केस 23 हैं। सभी सरकारी व गैर सरकारी दफ्तरों में 50 प्रतिशत उपस्थिति के आदेश जारी किए गए हैं।

Third Dose: 10 जनवरी से लगेगी तीसरी खुराक, जानिए ​किस किस को लगेगी ये खुराक

 

हरियाणा सरकार ने कहा है कि यदि उद्योगपति, व्यापारी और संस्थागत प्रतिष्ठान चलाने वाले लोग सहयोग करेंगे तो लाकडाउन की नौबत नहीं आएगी। उन्हें अपने यहां कर्मचारियों को कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन कराने के लिए प्रेरित करना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अलग-अलग बैठकें लेकर पूरे राज्य में अलर्ट कर दिया है। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से अनुपालन कराने के लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं। Read more …

Haryana News: कोरोना के चलते स्कूल बद: 134ए दाखिले वाले बच्चो का भविष्य दाव पर…

रविवार को कोरोना की जांच के लिए 33 हजार 841 सेंपल लिए गए। 1644 लोगों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। रविवार को एक लाख सात हजार 196 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें पहली डोज लगवाने वाले 39 हजार 423 लोग और दूसरी डोज लगवाने वाले 67 हजार 773 लोग शामिल हैं। प्रदेश में पहली डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा 98 और दूसरी डोज लगवाने वाले लोगों का आंकड़ा 71 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

हरियाणा सरकार ने बाजार व शापिंग माल पांच बजे पूरी तरह से बंद करने के आदेशों का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा है। स्कूल व कालेज कल ही बंद कर दिए गए थे। किसी व्यक्ति का निधन होने पर उसकी अंतिम क्रिया में अब 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे, जबकि शादी में 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर रोक रहेगी। शराब की दुकानें भी शाम पांच बजे के बाद बंद हो जाएंगी। कालेजों के हास्टल में रहने वाले विद्यार्थियों पर कोरोना प्रोटोकाल लागू होगा। Read more …

Rewari news: तीसरे दिन रेवाडी में दिखी सख्ती, पुलिसकर्मियो ने चैक किए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा। शाम पांच बजे के बाद दवाई, दूध और किरयाने की दुकानों को ही खोलने की अनुमति होगी। मुख्य सचिव संजीव कौशल व राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने बताया कि गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला, अंबाला व सोनीपत में सबसे अधिक केस बढ़ रहे हैं। इन पांच जिलों में सिनेमा, मल्टीप्लेक्स पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं। स्टेडियम व स्वीमिंग पूल में सिर्फ ट्रेनिंग करने वालों के लिए ही अनुमति होगी। इंटरटेन पार्क पूरी तरह से बंद रहेंगे।

माल व मार्केट पांच बजे बंद हो जाएंगे। बार व रेस्तरां में 50 प्रतिशत हाजिरी की ही अनुमति होगी। पब्लिक प्लेस में लोग सिर्फ कोविड वैक्सीनेशन के प्रमाण पत्र के साथ जा सकते हैं। ऐसे लोग जिन्होंने पहली डोज ले रखी है और उनकी दूसरी डोज लगने में अभी समय है, उन्हें इसका प्रमाण दिखाने की स्थिति में सार्वजनिक स्थानों पर जाने की अनुमति होगी। किसी बार या होटल मालिक ने अपने प्रतिष्ठान में क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक लोगों को बैठाया तो मालिक पर पांच हजार रुपये जुर्माना होगा। नियमों का बार-बार उल्लंघन करने पर उन्हें सजा मिलेगी।

Rewari news: आजादी के अमृत महोत्सव: पुलिस ने लोगोे को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक


विश्विद्यालयों में फिजिकल क्लासेज पर रोक:

हरियाणा सरकार ने ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” के तहत प्रदेश के विश्वविद्यालयों में फिजिकल क्लासेज पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके अतिरिक्त हास्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को गाइड लाइंस का पालन करने के निर्देश दिए हैं।

सीएम की आठ व नौ जनवरी की रैलियां स्थगित

कोरोना के बढ़ते असर को देखते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 12 जनवरी से पहले होने वाली अपनी रैलियां फिलहाल स्थगित कर दी हैं। आठ जनवरी की कैथल रैली और नौ जनवरी की जींद के सफीदो में होने वाली रैलियां स्थगित की जा चुकी हैं।

अनिल विज ई-मेल और डाक से सुनेंगे समस्याएं

कोरोना की वजह से अपने अंबाला आवास पर गृह मंत्री अनिल विज लोगों की समस्याएं नहीं सुनेंगे। इसके लिए उन्होंने डाक और ई मेल के माध्यम से सुनवाई करने की बात कही है। लोगों को ई-मेल आइडी [email protected] दी गई है। डाक के माध्यम से भी समस्याएं लोगों तक पहुंचाई जा सकेंगी।

दीपेंद्र हुड्डा नहीं मिलेंगे अपने जन्मदिन पर

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने इस बार अपने जन्मदिन पर लोगों से नहीं मिल पाने की बात कही है। वह कोरोना पाजिटिव हो गए हैं। दीपेंद्र हुड्डा का जन्मदिन चार जनवरी को है। तीन आइपीएस अधिकारी शत्रुजीत कपूर, नवदीप सिंह विर्क और कला रामचंद्रन पहले से कोरोना पाजिटिव हैं। ़

मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों को जांचा

कोरोना की तीसरी लहर से चिंतित हरियाणा सरकार ने रविवार को इससे निपटने के लिए अपनी तैयारी की जांच परख की। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य के सभी जिला उपायुक्तों के साथ आनलाइन बैठक कर आक्सीजन प्लांट की स्थिति, अस्पतालों में आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता तथा जरूरी बंदोबस्त करने के निर्देश दिए। उपायुक्तों के साथ बैठक करने के बाद मुख्यमंत्री ने दावा किया कि हरियाणा सरकार कोरोना की तीसरी लहर की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।

मुख्यमंत्री ने अवकाश के बावजूद रविवार को उपायुक्तों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिए कि वे अपने जिलों की लोकल कमेटियों को भी सर्तक रखें। आंगनबाडी वर्कर तथा शिक्षा विभाग की आवश्यकता पड़ने पर उनकी सेवाएं ली जाएं। बस स्टैंड, लघु सचिवालय, माल, जिम तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर पूरी निगरानी रखें और ऐसे स्थानों पर बिना वैक्सीन लगवाए लोगों का प्रवेश निषेध करें। मनोहर लाल ने विदेश यात्रा कर आने वाले यात्रियों पर पूरी निगरानी रखने के आदेश देते हुए कहा कि जब तक यह सुनिश्चित न हो कि उनमें किसी भी तरह के कोविड संबंधी लक्षण नहीं हैं, तब तक टेस्टिंग रिपोर्ट आने तक उन्हें होम आइसोलेट किया जाए।

मुख्यमंत्री ने यह भी अवगत करवाया कि नए वैरिएंट की टेस्टिंग की सुविधा महर्षि दयानंदज यूनिवर्सिटी रोहतक में शुरू कर दी गई है। अब टेस्टिंग के परिणाम जल्द आने शुरू हो जाएंगे। नये वैरिएंट का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है और दूसरी लहर का वैरिएंट भी एक्टिव है। इसलिए सावधानी बरतना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने नाइट मूवमेंट पर प्रतिबंध सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर कोविड निर्देशों की अवहेलना करने वालों पर 500 रुपये तथा संस्थाओं पर पांच हजार रुपये तक जुर्माना किया जाए।