Rewari news: तीसरे दिन रेवाडी में दिखी सख्ती, पुलिसकर्मियो ने चैक किए वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

रेवाडी: कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच रेवाड़ी में सख्ती दिखने लगी है। दोनों डोज के बगैर आज से सार्वजनिक स्थानों पर एंट्री बैन हो गई है। सोमवार को जिला सचिवालय, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल के बाहर एंट्री से पहले पुलिसकर्मी दोनों डोज लगे सर्टिफिकेट की जांच करते हुए दिखे।

Rewari news: आजादी के अमृत महोत्सव: पुलिस ने लोगोे को साइबर क्राइम से बचाव के लिए किया जागरूक

इस दौरान बहुत से लोगों के पास सर्टिफिकेट नहीं मिले, जिसकी वजह से उन्हें एंट्री भी नहीं मिली। इधर, पुलिस ने सड़कों पर बगैर मास्क घूमने वाले लोगों के खिलाफ भी अभियान शुरू कर दिया है। शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी ने बगैर मास्क घर से बाहर निकले लोगों के चालान किए।

सोमवार को रेवाडी मे ओर मिले कोरोना के 7 केस, जिले में केसो की संख्या 20 पार

बता दें कि हरियाणा सरकार ने 1 जनवरी से सार्वजनिक स्थानों पर उन लोगों की एंट्री बैन की हुई है, जिन्होंने अभी तक दोनों डोज नहीं ली। शुरुआती दो दिनों में सरकार के आदेशों का कोई असर नहीं दिखाई दिया, लेकिन तीसरे दिन यानि सोमवार को पुलिस और प्रशासन की टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ बस स्टैंड, मॉल, रेलवे स्टेशन, बैंक, जिला सचिवालय के अलावा अन्य सरकारी दफ्तरों में एंट्री करने वाले लोगों की जांच करने के साथ ही उन्होंने दोनों डोज लगे सर्टिफिकेट को भी देखा। प्रशासन की 5 से ज्यादा टीमें और पुलिस की कई टीमों को इस आदेशों को सख्ती से लागू कराने के लिए शहर में उतारा गया है।

Rewari crime: कार चोरी व मारपीट करके मोबाइल छीनने वाले बदमाश दबोचे

वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट न होने पर बस व ट्रेन में नहीं चढ़ पाए लोग:
सरकारी आदेशानुसार, रोडवेज के बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन से यात्रा की अनुमति सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी, जो कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके होंगे। बस कंडक्टर या रेलवे के टिकट चेकर सर्टिफिकेट न होने पर सवारी को चढ़ने की अनुमति नहीं देंगे। सोमवार को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट नहीं होने के कारण काफी यात्री ट्रेन और बस में सवार नहीं हो सके।

Rewari Crime: आरटीओ स्टाफ को कार से कुचलने का प्रयास, आरोपी दबोचा

इसके अलावा दोनों डोज लगी होने पर ही हरियाणा में पंपों से पेट्रोल-डीजल डलवाने के आदेश है, लेकिन यहां आदेशों की पालना होती नहीं दिखी।