रेवाड़ी: जुगनू क्लब डिप्रेशन से पीड़ित ग्रामीण महिलाओं के इलाज के 5 गांवों को गोद लेगा। इस डोंट क्विट अभियान को शुरुआत रैंडम सर्वेक्षण से की है, जिसकी कमान आस्था राव ने वर्चुअल माध्यम से यूएसए से ही संभाल रखी है। उन्होंने बताया कि सर्वे में प्रश्नावली के द्वारा रेवाड़ी, महेन्द्रगढ़, फरीदाबाद, रोहतक और कुरुक्षेत्र जिलों से युवतियों में डिप्रेशन से संबंधित जानकारी हासिल की जाएगी। निर्धारित किए गए मानदंडों पर 5 गांवों को जुगनू क्लब दो वर्षों के लिए अडॉप्ट करेगा।
Covid update rewari: फिर फूटा कोरोना का बम: रेवाडी में एक ही दिन में आए 8 केस
अडॉप्ट किए गए गांवों में डिप्रेशन के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज व उसी गांव की युवतियों-महिलाओं को उनकी शारीरिक-मानसिक समस्याओं से संबंधित चिकित्सकीय परामर्श महिला चिकित्सक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करवाया जाएगा। इस कार्य में फिलहाल डॉ विजय भार्गव (साइकेट्रिक) और डॉ. पूनम यादव (सर्जन) अपना सहयोग कर रहे हैं। ज्ञात रहे आस्था राव नारनौल के जोगिंदर सिंह (जुगन) व अंग्रेजी की प्रवक्ता विजय यादव की पुत्री है। जब आस्था 10वीं कक्षा की विद्यार्थी थी तब उनकी भाभी ने जयपुर में अवसाद के कारण आत्महत्या कर ली थी और उनके परिवार पर दहेज हत्या का मुकदमा हो गया था।
डायल-112 ने बाइक सवार घायल को पहुंचाया अस्पताल, पुलिस टीम ने बचाई जान
सारा परिवार केस में उलझे होने के कारण बर्बाद हो गया था, किन्तु बेटी ने हिम्मत नहीं हारी। आस्था ने छुपे हुए कैमरों से स्टिंग ऑपरेशन किया और कोर्ट को सच्चाई से अवगत करवाया। 22 वर्षों के संघर्ष उपरांत अब उन्हें मिली कोर्ट से दोषमुक्ति मिली। बदले की भावना में जीने की बजाय आस्था समाज हित में डिप्रेशन पर कार्य कर रही हैं।
तीन चिकित्सको ने बताया था डेड, गाड़ी से घर लाते समय अचानक उठ गया युवक, बोला- पानी चाहिए….