रेवाडी: त्वरित पुलिस की मदद के लिए शुरू की गई डायल-112 ने नववर्ष की रात को भी एक युवक को समय पर अस्पताल में पहुंचाकर बचाई है। मोतला रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार को सूचना के बाद टीम ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया जिससे उसको उपचार मिल गया। अन्यथा सर्दी और अधिक खून बहने से उसकी जान भी जा सकती थी।
जेल उपअधीक्षक की पत्नी पर बच्चे के साथ मारपीट का आरोप…सीएम को भेजी शिकायत
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बेरली टी प्वाइंट पर तैनात ईआरवी नंबर-567 को एक ट्रक चालक ने सूचना दी कि मोतला रोड पर एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। साथ ही युवक की बाइक भी मौके पर पड़ी हुई है। सूचना मिलने के बाद ईआरवी टीम के सदस्य ईएएसआई सीताराम, ईएचसी बिजेंद्र सिंह और एसपीओ कृष्ण कुमार की टीम मौके पर पहुंची। टीम को यहां पर सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा मिला।
तीन चिकित्सको ने बताया था डेड, गाड़ी से घर लाते समय अचानक उठ गया युवक, बोला- पानी चाहिए….
तत्पश्चात पुलिस कर्मियों ने उसकी हालत को देखते हुए एंबुलेंस की बजाय डायल-112 के जरिए ही सीधा ट्रामा सेंटर में पहुंचाया। घायल युवक की पहचान जिला झज्जर के पटासनी निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है।
26 सैंटरो पर 6800 किशोंरो को लगेगी पहली कोरोना रोधी डोज, जानिए कहां कहां है डोज उपलब्ध