मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

26 सैंटरो पर 6800 किशोंरो को लगेगी पहली कोरोना रोधी डोज, जानिए कहां कहां है डोज उपलब्ध

On: January 2, 2022 1:49 PM
Follow Us:

रेवाड़ी : सोमवार को जिले के 26 केंद्रों पर 15 से 18 वर्ष आयु के करीब 6,800 किशोरों का कोरोनारोधी टीकाकरण होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो गईं हैं। जिले के नागरिक अस्पताल, सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण होगा। टीकाकरण केंद्रों के आसपास चिकित्सकों, स्टाफ कर्मचारियों और आपातस्थिति में होने वाली संभावित परेशानियों से निपटने की भी व्यवस्था की गई है।

विजय रोहिल्ला बने भारतीय रोहिल्ला राजपूत क्षत्रिय संघ के ​प्रधान

टीकाकरण प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित करने और तैयारियों की समीक्षा को लेकर उपायुक्त यशेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। उपायुक्त ने बताया कि बेहतर स्वास्थ्य प्रबंधन, कोविड नियमों का पालन के साथ जिले में कोरोना से बचाव का मजबूत सुरक्षा तंत्र तैयार किया गया है। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार ने बताया कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों को कोवैक्शीन का टीका लगाया जाएगा।

Child Vaccination in haryana :15 से 18 साल के किशोरों को कल से लगाई जाएगी वैक्सीन, स्टॉक की कोई कमी नहीं:​ विज

कहां कहां है टीकाकरण: नागरिक अस्पताल रेवाड़ी, कोसली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोल, गुरावड़ा, नाहड़, बावल, मीरपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आकेड़ा, सेक्टर चार रेवाड़ी डिस्पेंसरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुतुबपुर, राजीवनगर, डहीना, जाटूसाना, फतेहपुरी, गंगायचा अहीर, धारूहेड़ा, मसानी, भाड़ावास, संगवाड़ी, कसोला, टांकड़ी, बासदूदा, सीहा, बोहतवास अहीर, बव्वा, गुड़ियानी में टीकाकरण होगा। टीकाकरण के लिए पंजीकरण जरूरी नहीं कोरोनारोधी टीकाकरण के लिए किशोर और स्वजन कोविन पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा आन द स्पाट भी टीकाकरण कराने जा सकते हैं।

किसान आंदोलन के योद्धाओं को किया सम्मानित

——————

फोटोयुक्त पहचान पत्र जरूरी टीकाकरण कराने आने वाले किशोरों को अपने साथ फोटोयुक्त पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य है। इनमें आधार कार्ड, पासपोर्ट या अन्य दस्तावेज शामिल हैं। बिना खाना खाए आने वाले बच्चों का टीकाकरण नहीं होगा।

महिला, श्रमिक व बुजुर्ग के लिए सरकार की ये बड़ी योजनायें , जानिए कैसे उठाए लाभ

——————-

नाश्ता करके आएं टीका लगवाने चिकित्सकों का कहना है कि किशोरों को टीकाकरण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है। टीका लगाने के बाद हल्का बुखार, बदन दर्द आदि की शिकायत हो सकती है। इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है। टीकाकरण के लिए खाली पेट नहीं जाएं। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविद्र यादव, बावल संजीव कुमार, कोसली होशियार सिंह, डीएसपी हंसराज, जिला राजस्व अधिकारी राजेश ख्यालिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी एचपी बंसल, उपसिविल सर्जन डा. विजय प्रकाश, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक, डा. दीपक कुमार आदि उपस्थित थे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now