नई साल पर अवैध हथियार लेकर घूम रहे पांच युवक काबू

रेवाड़ी: नववर्ष की पूर्व संध्या पर पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी और जांच अभियान के दौरान पांच युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपित की पुलिस को दोहरे हत्याकांड व हत्या के प्रयास के मामले में भी तलाश थी। दो आरोपित कोसली थाना और दो आरोपित बावल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किए है। कोसली पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित की पहचान जिला झज्जर के गांव साल्हावास निवासी विक्की उर्फ डाकू उर्फ सोनू व कोसली निवासी भारत उर्फ इंडिया है। बावल थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित गांव रायपुर निवासी दीपक व गांव दुल्हेड़ा कलां निवासी प्रदीप उर्फ पर्रु है। शनिवार को रोहडाई थाना पुलिस ने भी एक युवक को कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।   दोहरे हत्याकांड में फरार था”शुक्रवार की रात को गश्त के दौरान कोसली थाना पुलिस ने गांव साल्हावास निवासी विक्की उर्फ डाकू को कट्टे के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित विक्की चार नवंबर 2021 को दीपावली के दिन हुई गांव भाकली निवासी यशदेव व अक्षय की हत्या की वारदात में भी नामजद है। इसके अतिरिक्त 25 अगस्त 2021 को यशदेव पर हुए जानलेवा हमले की वारदात में भी नामजद है। आरोपित लंबे समय से फरार चल रहा था।   वहीं, पुलिस ने धारौली टी-प्वाइंट के पास कोसली निवासी भारत उर्फ इंडिया से एक कट्टा और एक कारतूस बरामद कर लिया। दो युवकों को किया गिरफ्तार बावल थाना पुलिस ने दुल्हेडा रोड एक युवक को काबू कर देसी रिवाल्वर बरामद कर ली। आरोपित ने अपना नाम रायपुर निवासी दीपक बताया। पूछताछ में दीपक ने बताया कि गांव दुल्हेड़ा कलां निवासी प्रदीप उर्फ पर्रु से वह रुपये मांगता है। करीब बीस दिन पहले प्रदीप ने रुपये वापस लौटाने तक यह देसी रिवाल्वर दी थी। पुलिस ने आरोपित प्रदीप उर्फ पर्रु को भी गिरफ्तार कर लिया। वहीं, शनिवार को रोहडाई थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-352 स्थित रोहडाई मोड़ के निकट से गांव नांगलिया रणमोख निवासी कमल यादव को कट्टे के साथ काबू किया।