रेवाड़ी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने शनिवार सर्कुलर रोड़ स्थित हरिओम अग्रसेन लैब में हवन यज्ञ कर गरीबों को ठंड से बचाने के लिए रिजाई का वितरण कर नववर्ष का स्वागत किया।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मेलन के प्रधान प्रवीण अग्रवाल सांतोवाले ने बताया कि शहर के प्रमुख समाजसेवी भाई एमपी गोयल हर माह की 1 व 15 तारीख को भंडारा लगाते आ रहे है व साथ ही प्रत्येक वर्ष गरीबों को ठंड से बचाने के लिए रिजाई का वितरण करते आ रहे है। इस बार श्री गोयल के नेतृत्व में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने रेवाड़ी में पहला रिजाई वितरण कार्यक्रम आयोजित किया है।
रिजाई वितरण के साथ-साथ एक विशाल भंडारा भी लगाया गया जिसमें हजारों लोगों ने प्रशाद ग्रहण किया। नववर्ष पर इस पुनीत कार्य मे सम्मेलन के सचिव हेमंत अग्रवाल, पार्षद गिरीश भारद्वाज, नरेश अग्रवाल, विनोद कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार भट्टे वाला, प्रेम शंकर गोयल, बाल किशन, सतेंद्र अग्रवाल, महेंद्र गोयल, देवेंद्र अग्रवाल, ललित भूषण अग्रवाल व अन्य गणमान्य ने सहयोग किया।