Rewari crime: रात को नहर में गिरी कार, पुलिस बनी भगवान.. जानिए कैसे

रेवाडी: दिल्ली जयपुर हाईवे पर रात को जवाहरलाल नेहरू नहर में कार गिर गईं । कार गिर जाने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल टीम ने चार लोगों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचा कर जान बचाई है। समय पर मदद व अस्पताल में उपचार मिलने के कारण कार में सवार चारों लोगों की जान बच गई।
Rewari News: किसान सम्मान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी तक
पुलिस को सूचना मिली थी दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव डयोढई के निकट जवाहरलाल नेहरू नहर में एक कार गिर गई है। सूचना के बाद एएसआइ सुभाष चंद, एचसी ओमप्रकाश व सिपाही नरबीर मौके पर पहुंचे तो एक कार नहर में गिरी हुई थी। तुरंत एंबुलेंस और फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची।
Rewari News: बागवानी बीमा करवाएं, आपदा नुकसान से राहत पाएं : डीसी
पुलिस टीम ने कार में फंसे गांव लूला अहीर निवासी यशवीर, सीहा निवासी प्रियांशु, कंवाली निवासी करण सिंह व नांगल खेड़ी निवासी सचिन को बाहर निकाला और एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर में उपचार के लिए पहुंचाया। ट्रामा सेंटर से सचिन को पीजीआई रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों की हालत में सुधार है। अगर समय रहते टीम समय पर नहीं पहुंचती तो बडा हादसा हो सकता था।
Rewari crime: चालक पिकअप व 7 हजार रूपए नकदी लेकर फरार