रेवाडी: सीआईए रेवाड़ी पुलिस ने बावल रोड से शहर के एल-1 से बगैर परमिट अवैध रूप से शराब लेकर जा रही एक पिकअप को जब्त किया है। मामले में सीआईए की शिकायत पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने पिकअप चालक पर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज करके गिरफ्तार कर 247 पेटी जब्त कर ली है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार की शाम को सीआईए पुलिस को सूचना मिली थी कि बावल रोड पर एक पिकअप एल-1 से देशी एवं अंग्रेजी शराब की पेटी लेकर जा रही है।
सूचना के बाद सीआईए की टीम ने पिकअप का पीछा करके उसे करनावास गांव के समीप रोक लिया। इसके बाद पुलिस टीम ने चालक को हिरासत में लेकर उससे ले जा रही शराब की पेटियों के संबंध में कागजात मांगे।
शराब जब्त, आरोपी काबू: चालक ने कोई भी दस्तावेज नहीं दिखाए और बताया कि वह तो ठेकेदार के कहने पर यहां से शराब भरकर ले जा रहा है। पुलिस ने बताया कि नियमानुसार एल-1 से जाने वाली शराब का लाइसेंस और परमिट होना जरूरी है। तत्पश्चात सीआईए ने पिकअप से कुल 247 पेटी बरामद करके चालक आसलवास निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया