सोसायटी बस में छात्राओं से बदसलूकी व किराया वसूलने का विवाद: परमिट रद्द करने की मांग को लेक छात्राओ ने रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर को दी शिकायत

रेवाडी: रेवाड़ी में सोसायटी बस परिचालक की ओर से छात्राओं से ना केवल किराया वसूल रहे है, बल्कि उनके साथ बदसलूकी तक कर रहे है। राज्य महिला आयोग तक पहुंचा मामला अभी निपटा भी नहीं था कि दो दिन पहले झज्जर रूट पर चलने वाली सोसायटी की एक बस में छात्राओं से किराया वसूलने के साथ बदसलूकी तक हुई। इसकी शिकायत रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर (TM) तक पहुंची। उन्होंने बस का परमिट रद्द करने के लिए DTO को पत्र लिख दिया है। हालांकि DTO की तरफ से अभी तक इस तरह के मामले में कार्रवाई के नाम पर सिर्फ जांच ही की जा रही है।
नपा ने करवाई मुनादी, डोज नही तो कार्यालयों में एंट्री बंद
पुलिस के अनुसार राजकीय बहुतकनीकी संस्थान लिसाना में पढ़ने वाली 2 छात्राओं दिव्या और अलीशा ने समिति बस के परिचालक पर दु‌र्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए रोडवेज महाप्रबंधक और जिला परिवहन अधिकारी को शिकायत दी थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि वह लिसाना से रेवाड़ी बस स्टैंड के लिए समिति की बस में सवार हुई थीं। इस दौरान परिचालक ने उनसे किराया मांगा तो उन्होंने पास होने की बात कही, लेकिन परिचालक ने दु‌र्व्यवहार करते हुए कहा कि समिति की बसों में पास मान्य नहीं है। इसलिए कल से समिति की बसों में मत बैठना। यह पास केवल रोडवेज की बसों में ही मान्य है।
सोसायटी बस में छात्राओं से बदसलूकी व किराया वसूलने का विवाद: परमिट रद्द करने की मांग को लेक छात्राओ ने रोडवेज ट्रैफिक मैनेजर को दी शिकायत
ठीक इसी प्रकार का मामला 18 दिसंबर को भी सामने आया था, जिसमें सोसायटी की बस में सवार छात्राओं को बस चालक बस स्टैंड पर ही उतारकर फरार हो गया था। मामला राज्य महिला आयोग तक पहुंचा। उसके बाद महिला आयोग ने बस ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी और रोडवेज जीएम को लिखा था। इस मामले में अभी तक सिर्फ पत्राचार ही हुआ है। कार्रवाई के नाम पर रोडवेज जीएम डीटीओ को पत्र लिख चुके है। लेकिन डीटीओ की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि इस तरह के मामले में बस का परमिट रद्द करने के साथ ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का नियम है।
कहीं आपका सर्टिफिकेट जो फर्जी नहीं… जानिए और पहचानिए
हमारे पास छात्राओं की शिकायत आई हुई है। मामले की जांच की जा रही है। अगर जांच में समिति बस का परिचालक दोषी पाया जाता है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। छात्राओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। गजेंद्र सिंह डीटीओ