एक आरोपी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
रेवाडी: गोली चलाकर जान से मारने की कोशिश के मामले में थाना शहर पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गुरुग्राम के दमदमा निवासी उमेद उर्फ हन्नी व सज्जन कॉलोनी रेवाड़ी निवासी गोविन्द के रूप में हुई है। सेक्टर-चार निवासी तरुण ने अपनी शिकायत में बतलाया था कि 22 दिसम्बर को मैं अपने दोस्त गांव खिजूरी निवासी अक्षय व मांढैया निवासी साहिल के साथ क्रेटा कार में केएलपी कालेज के सामने खड़ा था।
अक्षय और साहिल दोनों केएलपी कालेज के छात्र है। इसी दौरान मोहल्ला छिपटवाड़ा निवासी हन्नी मोटरसाइकिलों पर अपने करीब 14-15 साथियों के साथ पहुंचा और उनकी कनपटी पर पिस्तौल लगाते हुए कार से नीचे उतरने के लिए कहा। लेकिन तरुण ने नीचे उतरने की बजाय कार को दौड़ा दिया। हमलावरों ने उनकी कार पर भी डंडों से हमला किया। तरुण कार लेकर हुडा बाईपास पर पहुंच गए और बदमाशों ने भी पीछा करना शुरू कर दिया। उन्होंने नया गांव दौलतपुर चौक के निकट पीछे से फायरिंग कर दी। तभी एक गोली कार में जा लगी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
ATM Fraud गिरोह का पर्दाफाश: 2 राज्यों में 9 वारदात कुबूलीं, 50 एटीएम Card बरामद
रिमांड में हुआ खुलासा: पुलिस ने तरुण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ जान से मारने व शस्त्र अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी युधिष्ठिर को पहले ही गिरफ्तार करके दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया था। रिमाण्ड अवधि के दौरान आरोपी से पूछताछ में नाम सामने आने पुलिस ने मामले में संलिप्त दो और आरोपियों उमेद उर्फ हन्नी पुत्र बाबूलाल निवासी दमदमा जिला गुरुग्राम हाल निवासी छिपटवाडा रेवाड़ी व गोविन्द पुत्र केशवराम निवासी सज्जन कॉलोनी रेवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
पानीपत में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त: एसपी ने अलग-अलग मामलों में लिया कड़ा एक्शन