पिस्तोल के बल पर अपहरण कर मोबाइल व नकदी छीनने वाले तीन बदमाश काबू

एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व छीने गए कुल 2000/- रूपए बरामद
रेवाडी: थाना शहर रेवाड़ी के अंतर्गत डहिना चौकी पुलिस ने पिस्टल की नोक पर युवक का अपहरण कर मारपीट करने तथा मोबाइल व नकदी छीनने के मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रेवाड़ी के सैनी मोहल्ला निवासी दिनेश कुमार उर्फ सुंडा, मोहल्ला रामबास सैनीपुरा निवासी धीरज उर्फ हन्नी व सती कॉलोनी निवासी प्रवेश उर्फ प्रतीक के रूप में हुई है।

फैमिली आईडी से बढेगी पारदर्शिता बढ़ेगी, मिलेगा लाभ


ढाणी सुन्दरोज निवासी पंकज ने पुलिस को शिकायत दी थी कि दिनांक 06 फरवरी 2021 को मैं अपने दोस्त दीपक व विपिन के साथ अपने दोस्त बाठेडा निवासी राहुल के घर गया हुआ था। इसके बाद अगले दिन सुबह मैं अपने दोस्तों के साथ वापिस घर जाने लगा तो वहां सती कॉलोनी निवासी महेश सैनी, दिनेश उर्फ सुण्डा, ट्विंकल सैनी, प्रतीक सैनी व राहुल उर्फ अण्डा वाला के साथ 2-3 लड़के आ गए। इसके बाद महेश सैनी ने मुझसे मेरी गाड़ी की चाबी मांगी। जब मैंने चाबी देने से मना किया तो दिनेश ने मुझपर पिस्टल लगा दी और अपने साथियों के साथ एक सफ़ेद रंग की बोलेरो गाड़ी में अपहण करके ले गए।

हथियार बेचने वाले तीन बदमाश दबोचे, दो देशी कट्टे बरामद

रास्ते मे सभी ने मिलकर मेरे साथ मारपीट की। इसके बाद वो मुझे सती कॉलोनी मे ले गए। इसके बाद उन्होंने मुझे गाड़ी से निकाला तथा मेरा फोन व कुल 2050 रु0 निकाल लिए। इसके बाद मौका पाकर मैं वहां से भाग गया। पुलिस ने पीड़ित पंकज की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

मुख्यमंत्री प्रगतिशील किसान सम्मान योजना शुरू, जानिए क्या होगा इसका फायदा

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों दिनेश कुमार उर्फ सुंडा, धीरज उर्फ हन्नी व प्रवेश उर्फ प्रतीक को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपियों को आज अदालत में पेश करके दिनेश कुमार उर्फ सुंडा को एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है तथा धीरज उर्फ हन्नी व प्रवेश उर्फ प्रतीक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में पुलिस ने आरोपी दिनेश कुमार उर्फ सुंडा के कब्जे से एक देशी कट्टा, एक जिन्दा कारतूस व छीने गए कुल 2000/- रूपए बरामद किए है।

–https://www.best24news.com/?p=25965