जल्द पूरा होगा दूसरी डोज का लक्ष्य: डीसी यशेन्द्र सिंहरेवाडी: डीसी यशेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी में शत प्रतिशत लोगों को पहली डोज लग चुकी है जिससे रेवाड़ी जिला प्रदेश का पांचवा ऐसा जिला बना है जिसमें 100 प्रतिशत पहली डोज का कार्य पूरा हो चुका है। डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के कार्य का लक्ष्य भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
कोरोना के प्रति बचाव का सशक्त सुरक्षा कवच वैक्सीनेशन कार्य प्रभावी रूप से जारी है ऐसे में डीसी यशेन्द्र सिंह ने बताया कि आमजन को चाहिए कि वे कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीका लगवाकर अपने व अपने परिजनों को सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कोरोना का ऑमिक्रॉन वेरिएंट पहले व दूसरे कोरोना वेरिएंट से ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने कहा कि कोरोना की दोनों डोज लेने वालों पर ऑमिक्रॉन वेरिएंट के संक्रमण का खतरा कम होगा। इसलिए लोगों को चाहिए कि वे तुंरत अपने आप को वैक्सीनेट करवाकर सुरक्षित करें। उन्होंने कहा कि विदेशों से जिला में आने वाले लोगों को चाहिए कि वे स्वयं को होम आईसोलेट करें और अपना कोरोना टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके।
डीसी ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार पहली जनवरी से कोरोना सुरक्षा कवच के रूप में दोनों डोज नहीं लेने वाले लोगों को बस-ट्रेन से लेकर बैंक, मैरिज हाल, होटल-रेस्टोरेंट, सरकारी कार्यालयों, बाजारों, सब्जी मंडी, अनाज मंडी, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों में प्रवेश नहीं मिलेगा। उन्होंने लोगों को आह्वïान किया कि वे कोविड की दोनों डोज लगवाने के साथ कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए मास्क, हैंड सेनिटाईजेशन, दो गज दूरी, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें।
एक जनवरी से दोनों डोज हैं बेहद जरूरी
डीसी यशेंद्र सिंह ने सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी के बाद सब्जी मंडी, बार, रेस्टोरेंट, होटल, अनाज मंडी, डिपार्टमेंटल स्टोर, शराब बिक्री केंद्रों, मॉल, शापिंग कांप्लेक्स, सिनेमा हॉल, शहर के बाजारों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर प्रवेश हेतु कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की दोनों डोज ली जानी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला में सवा लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना की दूसरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे लोगों को चाहिए कि वे अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केन्द्र पर जाकर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।
वैक्सीनेशन प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य करें हासिल
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को गति प्रदान करते हुए दूसरी डोज का शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए अस्पतालों में उपकरणों व अन्य सुविधाओं जैसे बैड, वैंटिलेटर, ऑक्सीजन, बिजली इत्यादि की अच्छी तरह जांच कर लें।