मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Political News Rewari: नियुक्त किए मण्डल संयोजक, जानिए कौन बने संयोजक

On: December 27, 2021 11:22 AM
Follow Us:

रेवाडी: सोमवार को भाजपा जिला रेवाड़ी स्वच्छता अभियान के जिला संयोजक सुरेन्द्र माड़िया ने जिला अध्यक्ष मा0 हुकमचन्द यादव ने विचार-विमर्श करके अपनी कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए मण्डल स्तर पर संयोजको की नियुक्ति की है।

एनसीआर में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला रिमांड पर, जानिए कैसे करता था ठगी

जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पूरा मान-सम्मान दिया जाता है जिसकी बदौलत आज भाजपा विश्व का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। वहीं सुरेंद्र माड़िया ने कहा कि नए पदाधिकारियों की नियुक्ति से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होने संगठन का विस्तार करते हुए बताया कि प्रेम प्रकाश नाहड़ को जिला सह संयोजक तथा रमेश सैन को रेवाड़ी मण्डल संयोजक, प्रदीप को बीकानेर मण्डल संयोजक, अतर सिंह पांचाल को धारूहेड़ा मण्डल संयोजक, प्रीतम को बावल मण्डल संयोजक, सुभाष यादव को खोल मण्डल संयोजक, अमित को जाटूसाना मण्डल संयोजक, आकाश शर्मा को डहीना मण्डल संयोजक, सुनील को नाहड़ मण्डल संयोजक, सुबे सिंह को बेरली मण्डल संयोजक व हनुमान छावड़ी को गढी बोलनी मण्डल संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Rewari INSO news: कोसली में विद्यार्थियों ने ली इनसो की सदस्यता

उन्होने सुरेन्द्र मामडिया ने बताया कि उपरोक्त सभी पदाधिकारी संगठन के प्रति समर्पित है तथा उनकी संगठन के प्रति रूचि को देखते हुए जिला अध्यक्ष हुकमचंद यादव से विचार-विमर्श करके पद दिए गए है। उन्होने कहा कि उन्हें आशा है सभी नवनियुक्त पदाधिकारी अपने पद की गरिमा को बनाए रखेंगे व अपनी कार्यकारिणी का भी विस्तार करेंगे।

24 घंटे गार्ड तैनात फिर भी शोरूम से हो गए तीन वाहनो की बैट्री व टूल किट चोरीे

यह भी पढ़ें  ITI admission: राजकीय आईटीआई रेवाडी में दाखिले 15 जनवरी तक, पांचवीं बार दिया मौका

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now