रेवाड़ी: जिले में अभी ओमिक्रोन वेरिएंट का मामला नहीं आया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। बाहर से विशेषकर विदेश से आने वाले नागरिकों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया जा रहा है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च विभाग की ओर से भी लगातार मानिटरिग की जा रही है। रविवार को नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक डा. बीके रजौरा ने नागरिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
डा. रजौरा के पास रेवाड़ी और सोनीपत जिले का कोविड प्रबंधन से संबंधित नोडल अधिकारी का भी प्रभार है। रविवार को उन्होंने नागरिक अस्पताल में विभिन्न वार्ड, कोविड प्रबंधन को लेकर विभाग की ओर से की गई तैयारियों के साथ टीकाकरण और कोविड सैंपल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने 20 बिस्तरों का आइसीयू वार्ड, नवजात शिशु वार्ड,आक्सीजन प्लांट के साथ टीकाकरण और कोविड सैंपल केंद्र का निरीक्षण किया। सिविल सर्जन डा. कृष्ण कुमार, प्रधान चिकित्सा अधिकारी डा. सुशील कुमार माही, प्रवर चिकित्सा अधिकारी डा. सर्वजीत थापर, जिला कोविड नोडल अधिकारी डा. विजय प्रकाश, डा. दीपक वर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अशोक कुमार, डा. अशोक रंगा के साथ अन्य चिकित्सकों और विभिन्न प्रभार संभाल रहे अधिकारियों ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
टीकाकरण और सैंपलिग पर करे फोकस:
निरीक्षण करने के बाद दैनिक जागरण से बातचीत करते हुए डा. बीके रजौरा ने बताया कि भले जिले में ओमिक्रान का मामला नहीं आया है, लेकिन दिल्ली, गुरुग्राम के साथ एनसीआर क्षेत्र में आ रहे मामलों के कारण सावधानी बरतने की जरूरत है। प्रदेश में अभी तक 90 मामले सामने आ चुके हैं। इसलिए लोगों को एहतियात बरतने के लिए आगाह किया जा रहा है।
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विभाग की ओर से प्रबंध मजबूत किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में नागरिक अस्पताल के दोनों आक्सीजन प्लांट चलाकर देखा गया। कोसली और बावल के आक्सीजन प्लांट भी चालू हालत में हैं। इसके अलावा 164 अतिरिक्त आक्सीजन सिलेंडर का प्रबंध है। टीकाकरण को बढ़ावा देते हुए लगातार टीके लगाए जा रहे हैं। विभिन्न केंद्रों पर कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपल रिपोर्ट भी जल्द उपलब्ध हो इसपर ध्यान दिया जा रहा है