एनजीओ ने चलाया स्वच्छता को लेकर जागरूकता अभियान

धारूहेडा: अपना समाज संगठन व नगरपालिका की ओर से स्वच्छता अभियान के चलते लोगो को सफाई के लिए जागरूक किया। संगठन के प्रधान व नपा के ब्रांड एंबेडसर रोहताश ने कहा किजब तक हम अपने आसपास की सफाई नहीं रखेंगे, तब तक हम स्वस्थ एवं स्वच्छ नहीं रह सकते। बच्चे देश का भविष्य हैं, जिन्हें शुरू से ही स्वच्छता के प्रति जागरूक करना चाहिए। 2022 में स्वच्छता सर्वेक्षण होने जा रहा है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।

Rewari crime: सूने घर से नकदी व जेवर चोरी

सफाई निरीक्षक रवि तंवर ने आमजन को मोबाइल एप के जरिए जानकारी दी। उन्होंने कहा नपा की ओर से जगह जगह पंपलेट लगाए हुए है। अगर किसी का कहीं भी गंदगी दिखाई दे तो मोबाइल पर सूचना दे। 24 घंटे के दौरान समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर सफाई कर्मचारी यूनियन के पूर्व प्रधान अनिल कमार, आरके सागर, जसंवत, संतलाल, आरके बलवारिया, राजबीर, तेजसिंह, अनिल, प्रवीन, हरिश आदि मौजूद रहे।

HSSC: Exam: 37 केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी पटवारी, ग्राम सचिव व कैनाल पटवारी की परीक्षा