HSSC: Exam: 37 केंद्रों पर दो सत्रों में आयोजित होगी पटवारी, ग्राम सचिव व कैनाल पटवारी की परीक्षा

रेवाडी : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा 7, 8 व 9 जनवरी 2022 को आयोजित करवाई जाने वाली पटवारी, ग्राम सचिव व कैनाल पटवारी की प्रवेश परीक्षाओं को लेकर तैयारी हो गई है। आयोग के सदस्य विजय कुमार रेवाड़ी पहुंचे तथा लघु सचिवालय सभागार में परीक्षाओं के मद्देनजर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में एसडीएम रेवाड़ी रविंद्र यादव व सीटीएम रोहित कुमार ने जिला प्रशासन की ओर से परीक्षा आयोजन के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में जानकारी दी।

Vaccination: रेवाडी में 72 स्थानो पर लगेगी आज कोविडरोधी डोज, जानिए कहां कहां है उपलब्ध

एचएसएससी सदस्य विजय कुमार ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी, वीडियोग्राफी व जैमर अच्छी तरह इंस्टॉल करवाना सुनिश्चित करें। नियमों की अवहेलना करने वालों पर हरियाणा लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) अधिनियम 2021 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस अधिनियम के तहत जुर्माना व सजा का प्रावधान भी किया गया है।

परीक्षा केंद्र में मोबाइल का उपयोग कतई नहीं होगा। परिवहन विभाग के अधिकारी एडमिट कार्ड अनुसार रोडवेज बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी रूप से परीक्षा केंद्रों तक आने-जाने में परेशानी न हो। इस अवसर पर डीईओ राजेश कुमार, रोडवेज विभाग से टीएम रितू शर्मा, ट्रेजरी ऑफिसर सतीश कुमार सहित संबंधित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

दबगंता: आठ साल से प्लाट के लिए दर दर की ठोकरे खा रहा है बुजुर्ग, वीडियो वायरल प्रशासन मौन

आधा घंटो पहले पहुंचना होगा:
सदस्य विजय कुमार ने बताया कि परीक्षार्थियों के पहचान पत्र व एडमिट कार्ड की जांच करते हुए परीक्षा केंद्र में प्रवेश करवाया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा देने के लिए निर्धारित समय से 30 मिनट पहले कोविड-19 प्रोटोकाल की पालना करते हुए केंद्र पर पहुंचना होगा।
प्रवेश के समय तथा एग्जाम खत्म होने के बाद भी बायोमैट्रिक से हाजिरी ली जाएगी। परीक्षार्थियों के प्रवेश के दौरान मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर के माध्यम से तलाशी ली जाएगी।
परीक्षा केंद्र की लगातार वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। जैमर इत्यादि को परीक्षा के दौरान चालू हालात में रखा जाएगा तथा सीसीटीवी के माध्यम से परीक्षार्थियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।
परीक्षार्थियों को सचेत किया कि वे परीक्षा के दौरान ओएमआर शीट पर किसी भी रूप से स्क्रैच करने का प्रयास न करें अन्यथा उनका पेपर निरस्त कर दिया जाएगा।

Missing: रेवाडी आया दुकानदार गायब


दो सत्रों में होगी परीक्षा

परीक्षा 7 से 9 जनवरी तक आयोजित होगी।
प्रात:कालीन सत्र में सुबह 10 बजे से 11.30 बजे तक।
सायं कालीन सत्र में 3 बजे से 4.30 बजे तक पेपर होगा।
कंट्रोल रूम होगा स्थापित

एसडीएम रविंद्र यादव ने बताया कि जिला में उक्त परीक्षाओं के लिए 37 परीक्षा केंद्र चिन्हित किए गए हैं और हर पहलू पर उक्त परीक्षा केंद्रों की जांच करते हुए रिपोर्ट आयोग के समक्ष भेजी जाएगी। परीक्षाओं के संचालन के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा।