Rewari news : जूनीयर ने दी सीनियर को बिदाई

रेवाडी: सेक्टर-18 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। इस दौरान बीएससी अंतिम वर्ष की छात्राओं द्वारा बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्राओं का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में कॉलेज प्रोफेसरों व अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर संध्या मिस फ्रेशर, सोनल मिस स्माइल, निधि मिस नैचुल ब्यूटी, प्रिया मिस आई क्यू तथा महक मिस पर्सनलटी चुन गए। सभी विजेताओं को अतिथियों ने मटका पहनाकर सम्मानित किया।

Rewari News: सैकड़ों छात्राओं ने जताया इनसो में विश्वास, ली सदस्यता


बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा महक रोहिल्ला, मोनिका, प्रियंका, स्नेह व मुस्कान आदि की देखरेख में आयोजित इस कार्यक्रम की विभिन्न वक्ताओं ने सराहना की। कॉलेज प्राचार्य डा. सत्यमनु यादव ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि सभी छात्राएं पूरी मेहनत के साथ शिक्षा ग्रहण करें और अपने लक्ष्य को केंद्रित करते हुए आगे की योजनाएं बनाएं। उन्होंने कहा कि आज सभी छात्राओं को आशीर्वाद देने के लिए अनेकों शिक्षाविद एकत्रित हुए हैं।

टूटा रिकोर्ड: रेवाडी में लगातार दूसरे दिन तापमान -0 डिग्री


इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. सत्यमनु यादव, प्रो. एचएस यादव, विज्ञान संकाय की प्रोफेसर डा. कविता सैनी, श्रीमती नीरु, श्रीमती प्रकृति, श्रीमती अनुपमा, श्रीमती वंदना आदि उपस्थित रहे। अग्रसेन कॉलेज डीयू के प्राचार्य डा. विनोद, डा. शोभा व डा. कविता सैनी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।