कोहरे ने रोकी वाहनों की रफ्तार, तापमान में गिरावट ठिठुरन बढ़ी

रेवाडी: शहर में शीत लहर के साथ ही शनिवार को सुबह अचानक छाए कोहरे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाई। घने कोहरे में दृश्यता कम रही। वाहन चालक सुबह के समय वाहनों की हेडलाइट जलाकर सड़कों से गुजरते नजर आए। शहर का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, दिन में कुछ समय के लिए निकली धूप से अधिकतम तापमान थोड़ा बढ़ा। शनिवार सुबह करीब सात बजे तक घना कोहरा छाया गया। सुबह टहलने वाले लोग भी काफी कम दिखाई दे रहे थे। सुबह करीब साढे 10 बजे के बाद कोहरा छंटता दिखा और 11 बजे धूप निकल आई। हवा की गति करीब छह किलोमीटर प्रति घंटा रही। वहीं हवा में नमी की मात्रा 68 प्रतिशत रही। तीन दिन से ठंड का प्रकोप अधिक बढ़ने लगा है। हालांकि इस समय फसलों के लिए ठंड का बढ़ना बहुत जरूरी है। ठंड के साथ-साथ फसलों में नमी की मात्रा बरकरार रहती है। जिससे किसानों की फसलों को काफी फायदा होगा।  
बालधन कलां में खेतों में ड्रोन से कराया छिड़काव
पुलिस ने जारी की एडवाइजरी कोहरे के दौरान सावधानी बरतने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से बार-बार एडवाइजरी जारी की जा रही है। कोहरे के मौसम में एहतियात रखने व सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने से न केवल वाहन चालक स्वयं को बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रख सकेंगें। कोई भी वाहन चालक शराब व किसी अन्य तरह का नशा करके वाहन न चलाए। झज्जर यातायात पुलिस ने वाहन को धीमी गति से चलाने का आह्वान किया है।  
टाटा की टक्कर से स्कूल कर्मी की मौत
फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें खराब मौसम के दौरान सड़क पर सफर के दौरान वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हैड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। धुंध के दौरान यात्रा करते समय वाहन चालक लो-बीम हैड लाइट का इस्तेमाल करें। धुंध के कारण दृश्यता कम होने की स्थिति में इंडिकेटरस को भी लगातार ऑन रखें। वाहन के आगे पीछे रिफ्लेक्टर लाइट व रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगवाएं। ताकि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन चालकों को भी आपके वाहन का पता चल सके। यदि कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है तो ऐसी स्थिति में फॉग लाइट का उपयोग अवश्य करें।