दोस्त ही निकले हत्यारे, जानिए क्यों की थी हत्या ?

बहन पर गलत नजर रखने के चलते की थी हत्या

रेवाडी: गांव गोकलगढ़ मे 14 दिसंबर को एक 22 वर्षीय युवक की गला काट व पत्थर से सिर कुचल कर हुई हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए सदर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपी मृतक युवक के दोस्त ही निकले। आरोपियों की पहचान गांव गोकलगढ़ निवासी यशपाल उर्फ गोलू व मनोज के रूप में हुई है।

धारूहेडा तहसील में भ्रष्टाचार, लोगों ने किया हंगामा


क्या था मामला: गांव गोकलगढ़ में 14 दिसंबर को भवनीश उर्फ भुरु का खून से लथपथ शव एक खंडहर मकान में पड़ा मिला था। युवक का गला काट व सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई थी। मौके पर खून से सनी ईंट, पत्थर व कांच की टूटी बोतल पड़ी हुई थी। स्वजन ने गांव निवासी एक युवक पर रंजिश में हत्या करने का संदेह जताते हुए पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत में मृतक के चाचा रजनीश की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने व आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए सदर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की थी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जांच करते हुए सदर थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में गांव गोकलगढ़ निवासी यशपाल और मनोज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने भवनीश की हत्या करना स्वीकार किया है। मृतक भवनीश के साथ दोनों की दोस्ती करीब तीन साल पहले हुई थी। भवनीश दोनों के साथ कई बार मारपीट कर चुका था और दोनों आरोपी मारपीट से परेशान हो चुके थे। भवनीश यशपाल की बहन पर भी गलत नजर रखता था। इस बात को लेकर यशपाल ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की थी।

वारदात से पहले बुलाया मकान में:  दोनों ने भवनीश को गांव के एक खंडहर मकान में मिलने के लिए बुला लिया। भवनीश वहां पहुंचा तो दोनों ने दरांती, कांच की बोतल व पत्थरों से कुचल कर हत्या कर दी थी और फरार हो गए थे। पुलिस अभी वारदात में प्रयुक्त दरांती व आरोपियों के मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त दराती बरामद करने का प्रयास करेगी।