रेवाड़ी 17 दिसंबर । एम्स संघर्ष कमिटी ने 19 दिसंबर को मेनेठी तहसील आहता में एम्स निर्माण की प्रक्रिया को तेज करने व जमीन का तुरंत मुवाहजा देने की मांग को लेकर एक दिन का विशाल धरना की तैयारी ने जोर पकड़ लिया।इस आशय की जानकारी देते हुए संघर्ष कमिटी के प्रधान श्योताज पूर्व सरपंच व कमिटी के प्रवक्ता कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि एम्स निर्माण की पहली प्रक्रिया ही है की जमीन देने वाले किसानों को जमीन का मुवाहज़ा दिया जाए और सरकार जमीन का मालिकाना अपने हक में करवाए।एम्स संघर्ष कमिटी को आशका है की इस बडी प्रोजेक्ट को कही चुनाव गेंद ना बना दिया जाए।कमिटी ने इलाके की जनता से आग्रह किया है की धरने में शामिल होकर अपने हक़ की आवाज को एक बार फिर बुलंद करे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















