Rewari Bar Association Elections : वोटिंग जारी; कांटे की टक्कर, देर शाम तक आएगा परिणाम

रेवाड़ी: रेवाडी जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सुबह 9 से वकील वोटिंग के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। वोटिंग शाम 4 बजे तक जारी रहेगी। चुनाव ईवीएम मशीन से कराए जा रहे है। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर जिला न्यायालय में सुरक्षा भी कड़ी कई गई है। 50 से ज्यादा पुलिस जवानों के अलावा डीएसपी मोहम्मद जमाल को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर नायब तहसीलदार को लगाया गया है। अधिवक्ता मीटिंग हॉल में चुनाव को लेकर 3 बूथ बनाए गए है। हर बूथ पर 5 पदों के लिए 5 ईवीएम मशीन लगी हुई है, जिसपर हर एडवोकेट सभी पांचों मशीनों पर बटन दबाकर प्रधान से लेकर अन्य पदाधिकारियों का चुनाव कर रहे है।

इस बार का चुनाव काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवार पहले भी प्रधान रह चुके है। इसके अलावा हर पद पर कांटे की टक्कर है। दोनों ही गुट ने चुनाव में पूरी ताकत झोंकी हुई है। देर शाम तक चुनाव परिणाम भी जारी कर दिया जाएगा।

निर्वाचन अधिकारी अश्वनी तिवारी ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने 6 मास्टर ट्रेनर लगाए है। 4 अधिकारियों की निगरानी में चुनाव संपन्न होंगे। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी डीडीपीओ एचपी बंसल बनाए गए है। खास बात यह है कि इस बार 1631 मतदाता मतदान करेंगे। 90 प्रतिशत तक वोटिंग होने की उम्मीद है।

प्रधान से लेकर हर पद पर कांटे की टक्कर
इस बार जिला बार एसोसिएशन का चुनाव काफी रोचक हो गया है, क्योंकि धुरंधर खिलाड़ी अपनी किस्मत इस चुनाव में आजमा रहे है। पिछले कुछ सालों में सिर्फ प्रधान पद के लिए कड़ा मुकाबला होता था, लेकिन इस बार हर पद पर कांटे की टक्कर होगी। इस चुनाव में 5 पदों पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

प्रधान पद के लिए एडवोकेट शमशेर यादव व यश‌वीर के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों पहले भी प्रधान रह चुके है। उपाध्यक्ष पद के लिए शौकीन शर्मा व विजय यादव, सचिव पद के लिए ओम प्रकाश, राखी शर्मा व सुजान सिंह, सहसचिव के लिए भारतीय देवी, सुधीर कुमार धनखड़, सुनील कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए भूपेन्द्र सिंह व विपुल यादव के बीच सीधा मुकाबला होगा।

देर रात तक हुआ प्रचार
समय के साथ बार एसोसिएशन का चुनाव इस बार काफी हाइटेक नजर आ रहा है। प्रत्याशी न सिर्फ होर्डिंग बैनर बल्कि अन्य माध्यमों से भी जमकर प्रचार कर रहे हैं। हर अधिवक्ता के पास फोन करके वोट मांगी गई है। इतना ही नहीं देर रात तक प्रधान पद के दोनों उम्मीदवारों ने एक-एक एडवोकेट के पास जाकर दस्तक दी। साथ ही पार्टियों का दौर भी चलता रहा। कोर्ट के पास राजीव चौक को होर्डिंग से पाट दिया गया है।